संतकबीरनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल का सम्मेलन का आयोजन सोमवार को राम जानकी धर्मशाला बजही ब्लॉक सांथा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्राज चैधरी और वरिष्ठ इंटर कॉलेज के टीचर अरुण प्रताप सिंह और मानवता सेवा संस्थान के प्रबन्धक के0 सिंह एवं संत कबीर नगर के जिला युवा समन्वयक रीना केसरिया भी मौजूद रही तथा मंच का संचालन राम मोहित चैधरी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिलीप मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवाओं को युवा मंडल गठन उद्देश्य उसके कार्यों के बारे में और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी दिए गए आए हुए युवकों ने क्षेत्र में खेल के मैदान की समस्या और बेरोजगार की समस्या के बारे में बताया। जिस पर जिला युवा समन्वयक विस्तृत रूप से जानकारी दी। ग्राम प्रधान भी युवाओं को समाज में आगे आने का आवाहन किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिलीप मद्धेशिया नवयुवक को समाज में आगे आने का आवाहन किया उनके दायित्व को बताया।