संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत मगहर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा अरबन हेल्थ सेन्टर पर फीता काटकर आरोग्य मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके पति गुड्डू वर्मा, सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह सहित स्थानीय सभ्रान्त नागरिक चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। दोपहर बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुॅचकर स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली। श्रीमती संगीता वर्मा ने कहा कि स्थानीय नागरिको से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले में पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराये एवं निशुल्क दवा प्राप्त करें। उन्होने बताया कि यह सुविधा का उद्देश्य यह है कि रविवार को अवकाश रहता है और गांव के लोग छुट्टी के दिन मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुॅचकर लाभ उठा सकते है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरगोविंद सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं बारीकी के साथ देखा। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मेले में आने वाले सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें अनुमन्य दवाएं मुहैया कराई जाएं। कोई भी दवाएं बाहर से न लिखी जाय। मौजूदा सरकार देश एवं प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत हैं। उन्होंने कर्मियों से कहा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के बारे में लोगो को बताये ताकि स्वास्थ्य को लेकर जूझ रहे लोगो की सहायता की जा सके। इस दौरान आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया। मौके पर डा0 आलोक सिन्हा, डा. एस.के. अग्रहरि, डा. भरतजी पाण्डेय, डा. इश्तियाक अहमद, डा.फौजिया खान, जुबेर अहमद, अनिरुद्ध प्रसाद पाठक, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रवि कुमार, पूनम मिश्रा, विपिन कुमार, रवि जयसवाल, पुष्पा शर्मा, सुजीत कुमार, अभिमन्यु मौजूद रहे। इसी क्रम में सेमरियावा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुधारा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसके तहत चिकित्सको द्वारा ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, टीवी, कुष्ट रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच, कुपोषण, सांस की बीमारी वाले मरीजो की जांच कर उन्हें परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं दी गयी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुधारा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आये मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गयी। इस मौके पर डा.एके अग्रहरि, डा.इश्तियाक अहमद, डा.भरत जी पाण्डेय, डा.एमए अहमद, डा.फिरदौस नाजिम, डा.फौजिया खान, फार्मासिस्ट जुबैर अहमद, एल ए सुरेंद्र कुमार, एनएमए रविकुमार, पुनम मिश्रा, पुष्पा शर्मा व समस्त होम्योपैथिक स्टाफ मौजूद रहा।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...