संतकबीरनगर। रविवार को ब्लॉक कांटे स्थित कैंसर बीमारी से लम्बे समय से जूझ रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र आर्या के आवास पर तेजी फाउंडेशन आफ इंडिया के सदस्यों ने पहुचकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जीभ में कैन्सर होने से काफी दिनों पीड़ित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र आर्या को देखने तेजी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक राजेश कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने परिजनों से कहा कि संस्था इस दुख की घड़ी में आप के साथ है जहां तक सम्भव हो सकेगा हमारी संस्था इस विघट परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कैंसर पीड़ित के ईलाज हेतु एक महीने की दवा के खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। और आगे के लिए इलाज के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर संस्थापक राजेश पांडेय, रिजवान मुनीर, राम अवतार, पवन पाण्डेय के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।