संतकबीरनगर। माह के तृतीय मंगलवार को जनपद के तीनो तहसीलो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेंहदावल तहसील में पहुॅचकर जनसमस्या सुनते हुए निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। इसी तरह नवागत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय खलीलाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने धनघटा तहसील में पहुॅचकर जनसमस्या को सुना। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण तहसील दिवस के आयोजन के पीछे सरकार की मंशा है कि इन दिवसों पर आने वाले छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण समय से किया जाए आवश्यकतानुसार अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाएं और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद न्याय संगत निर्णय लेते हुए मामले को शांत कराएं जिससे गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि इन दिवस पर आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए उनकी समस्या को सुनें और उसे गंभीरता से लें और समय के अंदर उसका निस्तारण कर त्वरित न्याय की कल्पना को साकार करें। लापरवाही क्षम्य नहीं है तहसील दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में कोताही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की तहसील व थाना दिवस के आयोजन के पीछे यह मंशा है कि गांव व स्थानीय स्तर पर होने वाले छोटे-मोटे विवाद इन दिवसों पर शांतिपूर्ण माहौल में निस्तारित किए जाएं। साथ ही हर हाल में शांति व्यवस्था का पालन हो आवश्यकतानुसार राजस्व कर्मी पुलिस बल का भी मामले के निस्तारण के लिए सहयोग ले सकते हैं। किसी भी प्रकार छोटे-मोटे विवाद में शांति भंग ना होने पाए इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है। इस दौरान कुल 81 मामले पेश हुए जिसमें 12 मामलों का निस्तारण मौके पर हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चैधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, क्षेत्राधिकारी जीडी मिश्रा, थाना अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, रविंद्र कुमार गौतम, अवर अभियंता विद्युत मनोज कुमार श्रीवास्तव, के.एम यादव, अधीक्षक सीएचसी डॉक्टर अनिल कुमार चैधरी, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत मैनूदीन सिद्दीकी समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।