संतकबीरनगर। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपद के 40 चिन्हित दिव्यांग बच्चे जो स्वंय से सुगमता पूर्वक विद्यालय नही आ सकते है मे से तीन बच्चो को प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज में अध्ययनरत है। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल द्वारा स्कार्ट एलाउन्स पाॅच रूपये प्रतिमाह की दर से 5 हजार रूपये प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज को दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्री सुभद्रा सिंह, रिसोर्स टीचर श्रीमती सविता उपाध्याय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश वैद्यनाथ उपस्थित रहे। अनुमोदन के उपरान्त राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई गई धनराशि जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान को उपलब्ध कराई जिसे विद्यालय प्रमुख समिति के खाते में प्रेषित कर विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से बच्चो को इसका टेन्स उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र खलीलाबाद पर दिव्यांग बच्चों के च पहचान कारण नामांकन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित ऐप समर्थ ऐप संबंधित प्रशिक्षण संपन्न कराया गया प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के ऑनलाइन समीकरण फीडिंग नामांकन बच्चों का शैक्षिक प्राप्ति बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र का विवरण उनके व्यक्तिगत शैक्षिक कार्यक्रम एस्कॉर्ट अलाउंस की सूचना दिव्यांग बालिकाओं को स्टाइपेंड दिए जाने से संबंधित सूचना समस्त सूचनाओं को समर्थ ऐप के माध्यम से जनपद में कार्यरत 16 विशेष अध्यापक एवं दो रिसोर्स टीचर तथा एक फिजियोथैरेपिस्ट के माध्यम से संकलित कराया जाना है इस ऐप का प्रारंभ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 3 मार्च 2020 को लखनऊ से किया जाएगाकार्य कार्यक्रम मेंप्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि आप कहो किस प्रकार से डाउनलोड करते हुए ऐप पर क्या-क्या कार्य किया जाना है साथ ही ऐप के माध्यम से ही इन विशेष अध्यापकों एवं फिजियोथैरेपिस्ट की उपस्थिति भी प्रतिदिन प्रमाणित की जानी है शासन की मंशा के अनुसार डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया में यह एक मील का पत्थर साबित होगा हाउस होल्ड सर्वे के दौरान दिव्यांग बच्चों की संख्या को लेकर जनपद में निरंतर उपर को की स्थिति बनी रहती है जिस के निस्तारण हेतु अब बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा ऑनलाइन सर्वे कराया जाएगा तथा कोई भी व्यक्ति शासन में बैठा जनपद से संबंधित विकलांग बच्चों के कार्यक्रम को देख सकता है तथा उसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग जिला समन्वयक बजरंगी लाल द्वारा उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम में रिसोर्स टीचर सविता उपाध्याय प्रेम शंकर चैधरी फिजियोथैरेपीडॉक्टर सुशील कुमार इन टीचर तृप्ता सिंह अर्चना त्रिपाठी रंजना चैधरी विश्वनाथ विश्वकर्मा रत्नेश्वर पाठक आदि सहित समस्त विशेष अध्यापकों ने प्रतिभाग किया
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...