संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को पूर्वाहन के समय आदर्श इण्टर कालेज सिहटीकर में पहुॅचकर बोर्ड परीक्षा केन्द्र को जाॅचा, उन्होने सीसीटीवी फुटेज को गहनता से देखा, कक्षो में स्वंय टहल कर परीक्षार्थियो के गतिविधियो को देखा। केन्द्र पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहा था। दोपहर बाद मेंहदावल ब्लाक के सियरा एवं कुसौना खुर्द ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि निर्माण ठीक है कही-कही पर एलजीडी कोड नही थे। जिसका कारण यह बताया गया कि लाभार्थियो द्वारा पेन्ट कराने से कोड मिट गये है। कोड पुनः लिखे जाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कुसैना खुर्द के विद्यालय में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराये गये कायाकल्प को जाॅचा, दर्शनीय कार्य ठीक रहा। सभी निर्माण गुणवत्ता पूर्ण दिख रहा था। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, वीडीओ मेंहदावल ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ मेंहदावल स्थित पशु आश्रय स्थल बढ़या ठाठर का निरीक्षण किया। पशुओ की गणना रजिस्टर से ठीक पाई गई। स्थल पर 6 पक्का शेड निर्मित है। एक पक्का हाल भी निर्मित है। 6 शेड में पक्की नाद व चरनी बनी है। स्थल पर विद्युत एवं समर सेबल पम्प लगा पाया गया। उन्होने बताया कि बाउण्ड्री वाल पर कटीले बाण के स्थान पर ककरीट लगा है जो तार से बेहतर है। इससे पशुओ को चोट नही लगता है। उन्होने बताया कि मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन आते है स्थल पर दो कम्पोस्ट किट निर्माणाधीन है जिससे गोबर का निस्तारण की अच्छी व्यवस्था हो जायेगी। स्थल पर केयरटेकर के लिए शौचालय भी निर्मित कराया गया है। भूसा घर में भूसा पर्याप्त मात्रा में है। जिलाधिकारी ने बताया कि वीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक स्थल को कार्यदायी संस्था के द्वारा हैण्डओवर नही किया गया है कुछ कार्य शेष है अत्याधिक पशुओ के होने के कारण गौशाला को संचालन में लिया गया है। खण्ड लोक निर्माण विभाग से आपेक्षा है कि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर करें।