संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जनपद में संचालित माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रतिदिन परीक्षा केन्द्रो का लगातार निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार को खलीलाबाद शहर के राजकीय कन्या इण्टर कालेज में पहुॅचकर कक्षो में टहलकर परीक्षार्थियो के गतिविधियो को देखा। उन्होने बोर्ड परीक्षा केन्द्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर का जाॅच किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से अन्य परीक्षा केन्द्रो की जानकारी ली तथा गोपनीय आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता खलीलाबाद कोतवाली पहुॅचकर निरीक्षण किया। उन्होने इंस्पेक्टर कोतवाली अजय कुमार सिंह व एसएसआई सुभाष मौर्या से आगामी होली त्योहार मद्देनजर तैयारियो के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को नोटिस दिया कि सम्बन्धित थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी चैकियो पर पीस कमेटी की बैठक करा ली जाय। आराजक तत्वो से सख्ती से साथ निपटा जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। समाजसेवियो, सभ्रान्त नागरिको के मोबाइल नम्बर तथा उनसे सम्पर्क बनाये रखे। जिलाधिकारी ने त्योहार रजिस्टर से पुराने रिकार्डो की जानकारी ली। उन्होने अपराध रजिस्टर से घटनाओ की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।