संतकबीरनगर। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज खलीलाबाद शकु्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब द्वारा जय किसान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) रविन्द्र नाथ सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती निशा यादव आदि अतिथियों ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित का समारोह का उद्घाटन किया। विद्यार्थियो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। एकांकी प्रस्तुत की और सच तो कुछ और है इसके अंतर्गत जादू दिखाए। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती निशा यादव ने समारोह के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि विज्ञान हमारे कार्य एवं व्यवहार में आए अंधविश्वास को दूर करके सच्चाई का ज्ञान कराता है। समारोह को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी रविन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपनी कमी को पहचाने और उस पर चिन्तन करें। हमारे देश में आर्य भट्ट जैसे महान वैज्ञानिक हुए इनकों आत्मसार करें। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम आदि के अनुसंधानों को भुलाया नहीं जा सकता है। इनके पदचिन्हो पर चलना ही इस कार्यक्रम को उद्देश्य है। उन्होने कहा कि डा0 सीवी रमन के खोज पर यह दिवस मनाया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के अन्दर विज्ञान विषय के प्रति रूचि जागृत हो। विज्ञान के क्षेत्र में आज हमारा देश वैश्विक स्तर पर विज्ञान को लाने में समर्थ हुआ है। छात्रों में जिज्ञासा और जागरूकता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि विज्ञान में कब, कहाॅ, क्या, क्यों और कैसे इस प्रश्नवाचक शब्दों के जरिए से समस्या से समाधान तक पहुंचा जा सकता है। जनोपयोगी वस्तुओं का हम सब कितना अच्छा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर सकते है इसके लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। चिकित्सक डाॅ0 अमित सिंह ने कहा कि छात्र अपनी रूचि के अनुसार कार्यक्षेत्र का चयन करें। किसी के दबाव या किसी को देखकर ऐसा न करें यही छात्र के लिए अधिक विशेष होगा।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...