संतकबीरनगर। मंगलवार की सुबह सेमरियावां- टेमा मार्ग पर हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे ब्लॉक के एक गांव निवासी बाइक सवार छात्र की कार से जोरदार भिड़ंत हो जाने से मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव और कार को अपने कब्जे में ले लिया। ब्लॉक के बिगरा अव्वल निवासी मोहम्मद अफ्फान 17 वर्षीय पुत्र मसूद अहमद हाईस्कूल के पहले पेपर की परीक्षा देने के लिए क्षेत्र के सालेहपुर स्थित एम.एस अशरफ इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र के लिए निकले थे। अभी वो पचदेवरी और चिऊटना मोड़ के बीच पहुंचे ही थे कि अचानक तेज गति से आ रही कार और बाइक सवार छात्र में जोरदार भिड़ंत हो जाने से मौके पर ही छात्र मोहम्मद अफ्फान की दर्दनाक मौत हो गई। बिगरा अव्वल निवासी मसूद अहमद गल्फ कंट्री में ही रहकर परिवार का पालन पोषण करने के लिए कार्य करते हैं उनके पांच बेटियों में अनीसा खातून, शुफैरा खातून, शफ्फू खातून और अनम खातून के बीच में तीसरे नम्बर पर मोहम्मद अफ्फान उनका इकलौता बेटा था। जिसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने से पूरा परिवार और गांव समेत सभी आहत हैं। मां साबेरा खातून का अपने इकलौते बेटे के खोने का गम और लाश देखकर रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। तो वहीं अफ्फान की बहने भी भाई की लाश देखकर बदहवास थी। उनकी तड़पती नजरे भाई को खोने का एहसास कूटकूट कर महसूस करा रही थी। इस दर्दनाक घटना की खबर सुनकर इस दुख की घड़ी में सभी लोग उनके घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे थे। इस बाबत दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कार को कब्जे में ले लिया गया हैं शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौप दिया गया।
इकलौते बच्चे की मौत से परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मसूद अहमद का इकलौता बेटा मोहम्मद अफ्फान पढ़ने लिखने में बहुत तेज था वो क्षेत्र के एमएन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में अध्ययनरत था। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बहुत ही मेहनत से पढ़ाई भी की थी लेकिन मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं। गांव और आस-पास के लोगो ने ये दर्द विदारक हादसे की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे मौके पर सभी की आंखें नम दिखी हर कोई कुदरत से यही के अपेक्षा कर रहा था। काश इकलौते बेटे का साया अभी भी रहता इस दुख की घड़ी में सभी लोग ढाढ़स बधा रहे थे।
आधार कार्ड बना छात्र की मौत कारण
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्राम वासियों ने बताया कि मोहम्मद अफ्फान एमएस अशरफ इंटर कालेज सालेहपुर में बने परीक्षा केन्द्र से वापस आकर परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड लेने घर आया था लेकिन उसी रास्ते से दोबारा जाते समय कार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। परीक्षा केंन्द्र के संचालक जुनैद अशरफ ने बताया कि मोहम्मद अफ्फान परीक्षा केन्द्र पर आया ही नहीं हमने किसी भी छात्र से आधार कार्ड लाने के लिए दबाव नहीं बनाया लगभग 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बिना आधार कार्ड के परीक्षा में शामिल हुए उन्हें अगले पेपर में आधार कार्ड लाने के लिए कहा गया हैं।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...