Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

विश्वविद्यालय परीक्षा: नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए हुई बैठक

संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संतकबीर आचार्य रामविलास महाविद्यालय मगहर और हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा कल से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिसमें मगहर केंद्र के कुल 39 तथा हीरालाल के 2980 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय की उक्त परीक्षा में बी ए प्रथम वर्ष के 606, द्वितीय वर्ष के 453 तथा तृतीय वर्ष के 707 परीक्षार्थी बीकॉम प्रथम वर्ष के 169, द्वितीय वर्ष के 149 तथा तृतीय वर्ष के 135 बीएससी प्रथम वर्ष के 309, द्वितीय वर्ष के 237 एवं तृतीय वर्ष के 161 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परास्नातक कला संवर्ग में प्रथम वर्ष के 180 एवं द्वितीय वर्ष के 148 साथ ही परास्नातक वाणिज्य संवर्ग में प्रथम वर्ष के 83 तथा द्वितीय वर्ष के 72 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नोडल केन्द्र हीरालाल स्ना महाविद्यालय से सभी निर्धारित 33 केन्द्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को ले जा चुके है। इससे पूर्व महाविद्यालय के कन्ट्रोल रूम में महाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष/प्राचार्य डॉ रामसोच यादव, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ विजयकृष्ण ओझा, डॉ मञ्जु मिश्रा, ड...

पुलिस गुडवर्क: 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो अरेस्ट

संतकबीरनगर। जिले में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों पुष्पेन्द्र अहिरवार पुत्र गंगाराम निवासी रनिपुरा थाना वाजना जनपद छत्तरपुर मध्यप्रदेश हालमुकाम दयाल नगर अमर नगर वार्ड नं0-19 थाना सूरज कुण्ठ जनपद फरीदाबाद हरियाणा तथा दिलकेश कुमार पुत्र रामवचन निवासी करनपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर हालमुकाम दयालनगर अमर नगर वार्ड नं0-19 मकान नं0-1445 थाना सूरज कुण्ड जनपद फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1555 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत करीब 07 लाख रूपये तथा मिनी ट्रक बरामद भी बरामद किया है। अभियुक्तो के विरूद्व मु0अ0सं0 127/20 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। यह खुलासा शुक्रवार को कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने किया। इनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी आनंद पाण्डेय भी रहे। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक असि...

किसानो की सच्ची हितैषी है कांग्रेस-प्रवीण चन्द

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर चल रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानो की समस्याओं को लेकर संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण निषाद के प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी को एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने सौपा जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने कहा कि पिछले 8 फरवरी से कांग्रेस कार्यकर्ता किसानो के घर-घर जाकर उनकी समस्याओ को सुनकर फार्म भरवा रहे है पूरे जनपद के किसानो की समस्या जो निकलकर सामने आयी है उसे एक ज्ञापन के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि को दिया गया और मांग किया गया। जिले के किसानो को आवाज यहाॅ के स्थानीय सांसद संसद में उठाये नही तो कांग्रेस पार्टी किसानो की समस्याओ को लेकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज किसान अपना गन्ना उधार बेचने को मजबूर है खेतो में खड़ी फसल अवारा पशु खत्म कर दे रहे है किसान अपनी लागत भी नही पा रहा है। बिजली की कीमते आसमान छू रही है और प्रदेश व केन्द्र में बैठी हुई भाजपा सरकार किसानो से झूठे पर झूठे वादे करके उन्हे झलने का कार्य कर रही है। किसानो की समस्याओ को अगर भाजपा सरकार गम्भीरता से नही लिया तो हम अपनी नेता प्रदेश प्...

डीडीओ ने विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बच्चो का बढ़ाया हौसला

संतकबीरनगर। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज खलीलाबाद शकु्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब द्वारा जय किसान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) रविन्द्र नाथ सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती निशा यादव आदि अतिथियों ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित का समारोह का उद्घाटन किया। विद्यार्थियो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। एकांकी प्रस्तुत की और सच तो कुछ और है इसके अंतर्गत जादू दिखाए। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती निशा यादव ने समारोह के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि विज्ञान हमारे कार्य एवं व्यवहार में आए अंधविश्वास को दूर करके सच्चाई का ज्ञान कराता है। समारोह को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी रविन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपनी कमी को पहचाने और उस पर चिन्तन करें। हमारे देश में आर्य भट्ट जैसे महान वैज्ञानिक हुए इनकों आत्मसार करें। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम आदि के अनुसंधानों को भुलाया नहीं जा सकता है। इ...

डीएम ने परीक्षा केन्द्र व थाने का किया निरीक्षण

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जनपद में संचालित माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रतिदिन परीक्षा केन्द्रो का लगातार निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार को खलीलाबाद शहर के राजकीय कन्या इण्टर कालेज में पहुॅचकर कक्षो में टहलकर परीक्षार्थियो के गतिविधियो को देखा। उन्होने बोर्ड परीक्षा केन्द्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकार्डर का जाॅच किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से अन्य परीक्षा केन्द्रो की जानकारी ली तथा गोपनीय आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता खलीलाबाद कोतवाली पहुॅचकर निरीक्षण किया। उन्होने इंस्पेक्टर कोतवाली अजय कुमार सिंह व एसएसआई सुभाष मौर्या से आगामी होली त्योहार मद्देनजर तैयारियो के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को नोटिस दिया कि सम्बन्धित थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी चैकियो पर पीस कमेटी की बैठक करा ली जाय। आराजक तत्वो से सख्ती से साथ निपटा जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। समाजसेवियो, सभ्रान्त नागरिको के मोबाइल नम्बर तथा उनसे सम्पर्क बनाये र...

अध्यक्षा श्रीमती संगीता ने नगर विकास मंत्री से भेंट कर दिया पत्र

संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा अपने क्षेत्र को विकसित कराने, समुचित मूलभूत सुविधाए जन-जन तक पहुचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है। नगर पंचायत मगहर में चैमुखी विकास हो और सभी सुविधाए सरलता से सभी को मिले इसके लिए वह प्रयत्नशील रहकर कार्यो में सफलता प्राप्त करती है। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी से भेंट कर नगर पंचायत मगहर के सीमा विस्तार कराये जाने के लिए अनुरोध करते हुए उन्हे पत्र दिया है। उन्होने कहा है कि नगर पंचायत मगहर का गठन 27 फरवरी, 1976 को हुआ। एक लम्बे समय के अन्तराल के बाद भी सीमा विस्तार नही हो सका है जिससे आस-पास के गांव के लोग मूलभूत सुविधाओ से वंचित रहते है जनहित को देखते हुए सीमा विस्तार किया जाना नितान्त आवश्यक है। इसी क्रम में उन्होने वित्तीय वर्ष 2019-20 में पशुओ के रख रखाव हेतु स्थापित कान्हा पशु आश्रय स्थल होम्स में रखे पशुओ की चारे की व्यवस्था के सम्बन्ध में पत्र, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में बजट न होने से नगरीय विकास क्षेत्रो में विकास कार्य अवरूद्व है इस सम्बन्...

दिव्यांग बच्चो को दी गई आर्थिक सहायता

संतकबीरनगर। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपद के 40 चिन्हित दिव्यांग बच्चे जो स्वंय से सुगमता पूर्वक विद्यालय नही आ सकते है मे से तीन बच्चो को प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज में अध्ययनरत है। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल द्वारा स्कार्ट एलाउन्स पाॅच रूपये प्रतिमाह की दर से 5 हजार रूपये प्राथमिक विद्यालय गोला रगड़गंज को दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्री सुभद्रा सिंह, रिसोर्स टीचर श्रीमती सविता उपाध्याय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश वैद्यनाथ उपस्थित रहे। अनुमोदन के उपरान्त राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराई गई धनराशि जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान को उपलब्ध कराई जिसे विद्यालय प्रमुख समिति के खाते में प्रेषित कर विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से बच्चो को इसका टेन्स उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र खलीलाबाद पर दिव्यांग बच्चों के च पहचान कारण नामांकन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित ऐप समर्थ ऐप संबंधित प्रशिक्षण संपन्न कराया गया प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के ऑनलाइन समीकरण फीडिंग नामांकन बच्चों का शैक्षिक प्राप्ति बच्चों के मेडिकल प्र...

डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन का स्थलीय निरीक्षण किया

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को पूर्वाहन के समय आदर्श इण्टर कालेज सिहटीकर में पहुॅचकर बोर्ड परीक्षा केन्द्र को जाॅचा, उन्होने सीसीटीवी फुटेज को गहनता से देखा, कक्षो में स्वंय टहल कर परीक्षार्थियो के गतिविधियो को देखा। केन्द्र पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहा था। दोपहर बाद मेंहदावल ब्लाक के सियरा एवं कुसौना खुर्द ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि निर्माण ठीक है कही-कही पर एलजीडी कोड नही थे। जिसका कारण यह बताया गया कि लाभार्थियो द्वारा पेन्ट कराने से कोड मिट गये है। कोड पुनः लिखे जाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कुसैना खुर्द के विद्यालय में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराये गये कायाकल्प को जाॅचा, दर्शनीय कार्य ठीक रहा। सभी निर्माण गुणवत्ता पूर्ण दिख रहा था। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, वीडीओ मेंहदावल ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ मेंहदावल स्थित पशु आश्रय स्थल बढ़या ठाठर का निरीक्षण किया। पशुओ की गणना रजिस्टर से ठीक पाई गई। स्थल पर 6 पक्का शेड निर्मित है। एक पक्का हाल भी निर्मित है। 6 शेड में पक्की नाद व चरनी बनी...

नेहरू युवा केन्द्र का हुआ कार्यक्रम

संतकबीरनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा मंडल का सम्मेलन का आयोजन सोमवार को राम जानकी धर्मशाला बजही ब्लॉक सांथा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्राज चैधरी और वरिष्ठ इंटर कॉलेज के टीचर अरुण प्रताप सिंह और मानवता सेवा संस्थान के प्रबन्धक के0 सिंह एवं संत कबीर नगर के जिला युवा समन्वयक रीना केसरिया भी मौजूद रही तथा मंच का संचालन राम मोहित चैधरी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिलीप मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए युवाओं को युवा मंडल गठन उद्देश्य उसके कार्यों के बारे में और भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी दिए गए आए हुए युवकों ने क्षेत्र में खेल के मैदान की समस्या और बेरोजगार की समस्या के बारे में बताया। जिस पर जिला युवा समन्वयक विस्तृत रूप से जानकारी दी। ग्राम प्रधान भी युवाओं को समाज में आगे आने का आवाहन किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिलीप मद्धेशिया नवयुवक को समाज में आगे आने का आवाहन किया उनके दायित्व को बताया।  

पंचायत चुनाव लड़ने के लिए काग्रेसियो ने कमर कसा

संतकबीरनगर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय पार्टी को जनपद में मजबूत करने के लिए नित नये दिन पूरे जोश के साथ कार्य कर रहे है। जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय जहाॅ जनपद के गांव-गांव में भ्रमण कर किसानो को जागरूक कर पार्टी के नीतियो से अवगत करा रहे है। वही ब्लाक कार्यकारिणी का भी गठन कर पार्टी को मजबूत किया है। जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव पूरे ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी जनपद के 32 सीटो पर लड़ने के लिए कमर कस लिया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक कर रणनीति तैयार किया है। जिला कांग्रेस कार्यालय पर पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय के नेतृत्व में संपन हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी एवम् घोसी के पूर्व सांसद बाल कृष्ण चैहान मौजूद रहे। बाल किसन ने कार्यकर्ताओ से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार पार्टी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने ब्लाकों से ऐसे लोगों को पहचान करने का निर्देश भी दिया। जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पाण्डेय ने प्रभारी को पूरी तरह विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस...

स्काउट/गाइड प्रशिक्षण में बच्चो ने दिखायी प्रतिभा

संतकबीरनगर। सोमवार को ब्लॉक के बाघनगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, टेंट निर्माण, बाग, बगीचा, फुलवारी के साथ समूहगान, स्वच्छता, शिक्षा के महत्व, पेयजल तथा व्यक्तिगत स्चच्छता हेतु कार्यक्रम से संदेश दिए। इस दौरान मुख्य अतिथि अफजल हुसैन ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, समय की पाबन्दी, आदर सम्मान की सीख और विघट परिस्थितियों से निपटने की भावनाओं का विकास होता हैं। उन्होंने कहा विद्यालय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा उजागर करने का अवसर मिलता है। इस मौके पर जफीर अली कर्खी, शमीम अहमद, फूल चन्द, अब्दुर्रहीम, जलालुद्दीन, साजिदा खातून, नसीबा खातून, ममता सोनी, ज्या रत्ना, पूनम दिवेदी, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे। ये बच्चे हुए पुरस्कृत मुख्य अतिथि अफजाल हुसैन ने एक दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर स्काउट गाइड के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित  किया। राज, अनस, हुजैफा, करन, असलम, कैफ, फैसल को गोल्ड मेडल और हाजरा, रुखसार, मुबाश्शेरा,...

कैंसर पीड़ित के घर पहुंचे तेजी टीम के सदस्य दिया मदद का भरोसा

संतकबीरनगर। रविवार को ब्लॉक कांटे स्थित कैंसर बीमारी से लम्बे समय से जूझ रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र आर्या के आवास पर तेजी फाउंडेशन आफ इंडिया के सदस्यों ने पहुचकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जीभ में कैन्सर होने से काफी दिनों पीड़ित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र आर्या को देखने तेजी फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक राजेश कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने परिजनों से कहा कि संस्था इस दुख की घड़ी में आप के साथ है जहां तक सम्भव हो सकेगा हमारी संस्था इस विघट परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कैंसर पीड़ित के ईलाज हेतु एक महीने की दवा के खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। और आगे के लिए इलाज के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर संस्थापक राजेश पांडेय, रिजवान मुनीर, राम अवतार, पवन पाण्डेय के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।  

स्वास्थ्य सेवाओ का डीएम ने किया समीक्षा, दिया निर्देश

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं/अभियान में प्रगति की समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भिक चरण में जिलाधिकारी ने आई0एम0आई-2.0 अभियान मार्च 2020 के जिला टास्क फोर्स की तैयारियों की समीक्षा किया। जनपद में नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बघौली, नाथनगर, पौली, विकास खण्डों में टीकाकरण की दर अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित मेडिकल आफिसर को इसमें गुणवत्तापरक तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही साथ कहा कि सुपरवाइजरी विजिट में निरन्तरता बनाये रखी जाय। जनपद में इम्यूनाइजेशन कवरेज संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर तैनात मेडिकल अफिसर को स्वंय साप्ताहिक समीक्षा करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें बुलाकर केन्द्रों पर ले जाकर टीका लगवाने को प्राथमिकता दी जाए। जनपद में स्वास्थ्य योजनओं में प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान उ0प्...

डीएम ने बच्चो को पढ़ाया, व्यवस्थाओ की ली जानकारी

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए बुधवार को खलीलाबाद शिक्षा क्षेत्र के दो विद्यालयो का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चो को पढ़ाया तथा विद्यालयो में व्यवस्थाओ की जानकारी ली। श्री गुप्ता जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो की दशा व दिशा सुधारने तथा बच्चो के अन्दर ज्ञान की क्षमता बढ़े इस उद्देश्य से निरन्तर प्रयत्नशील है और प्रतिदिन विद्यालयो का निरीक्षण कर बच्चो की ज्ञान की क्षमता का आकलन लेने के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता निरीक्षण में बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओ, विद्यालय भवन की स्थिति, पेयजल की सुविधा, शौचालय, साफ-सफाई भवन की रंगाई-पुताई, एमडीएम की गुणवत्ता, उपयोग होने वाले खाद्य सामाग्रियो की गुणवत्ता की जाॅच सहित कई बिन्दुओ पर जाॅच करते है। वे एसएमसी बैठक व प्रेरणा एप की जानकारी गहनता से करते है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बुधवार को खलीलाबाद शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बयारा व गड़सरपार का निरीक्षण किया।

वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दिया ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ का सन्देश

संतकबीरनगर। नाथनगर स्थित एस0 आर0 इंटरनेशनल एकेडमी के प्रांगण में अतुलनीय, अविश्वसनीय, अधिकलित, मनमोहक एवं अखण्डता में एकता को संजोता विद्यालय का चैथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बुधवार को सम्पन हुआ। सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके विधायक जय चैबे, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निर्देशिका सविता चतुर्वेदी एस0आर0 इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रबंध निर्देशिका शिखा चतुर्वेदी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का माल्यार्पण करने के बाद अंगवस्त्र, बुक्के व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वन्दना से किया गया, जिसमें छात्राओं ने बेहतरीन सुरों के साथ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों और अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पाण्डाल गूंज उठा। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि भारत का इतिहास काफी पुराना है। आज के सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए एस0आर0 इंटरनेशनल एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम...

जनसमस्या निस्तारण में लापरवाही न बरते -रवीश

संतकबीरनगर। माह के तृतीय मंगलवार को जनपद के तीनो तहसीलो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेंहदावल तहसील में पहुॅचकर जनसमस्या सुनते हुए निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। इसी तरह नवागत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय खलीलाबाद एवं मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने धनघटा तहसील में पहुॅचकर जनसमस्या को सुना। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण तहसील दिवस के आयोजन के पीछे सरकार की मंशा है कि इन दिवसों पर आने वाले छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण समय से किया जाए आवश्यकतानुसार अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाएं और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद न्याय संगत निर्णय लेते हुए मामले को शांत कराएं जिससे गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि इन दिवस पर आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुए उनकी समस्या को सुनें और उसे गंभीरता से लें और समय के अंदर उसका निस्तारण कर त्वरित न्याय की कल्पना को साकार करें। लापरवाही क्षम्य नहीं है तहसील दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में कोताही...

बाइक व कार की भिड़ंत में परीक्षार्थी की मौत, शोक में डूबा गांव 

संतकबीरनगर। मंगलवार की सुबह सेमरियावां- टेमा मार्ग पर हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे ब्लॉक के एक गांव निवासी बाइक सवार छात्र की कार से जोरदार भिड़ंत हो जाने से मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव और कार को अपने कब्जे में ले लिया। ब्लॉक के बिगरा अव्वल निवासी मोहम्मद अफ्फान 17 वर्षीय पुत्र मसूद अहमद हाईस्कूल के पहले पेपर की परीक्षा देने के लिए क्षेत्र के सालेहपुर स्थित एम.एस अशरफ इण्टर कालेज में परीक्षा केन्द्र के लिए निकले थे। अभी वो पचदेवरी और चिऊटना मोड़ के बीच पहुंचे ही थे कि अचानक तेज गति से आ रही कार और बाइक सवार छात्र में जोरदार भिड़ंत हो जाने से मौके पर ही छात्र मोहम्मद अफ्फान की दर्दनाक मौत हो गई। बिगरा अव्वल निवासी मसूद अहमद गल्फ कंट्री में ही रहकर परिवार का पालन पोषण करने के लिए कार्य करते हैं उनके पांच बेटियों में अनीसा खातून, शुफैरा खातून, शफ्फू खातून और अनम खातून के बीच में तीसरे नम्बर पर मोहम्मद अफ्फान उनका इकलौता बेटा था। जिसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने से पूरा परिवार और गांव समेत सभी आहत हैं। मां साबेरा खातून का अपने इक...

शोभा यात्रा में बुराइयों को मिटाने का दिया संदेश

संतकबीरनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केन्द्र संतकबीरनगर द्वारा खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाइपास के समीप से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान शिव, भगवान राम, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी सहित अन्य देवताओं के साथ अन्य झांकी के जरिए समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का संदेश दिया। इसमें चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा, युवा नेता प्रदीप सिंह सहित अन्य समाज सेवी शामिल रहे। झांकी में दर्शाया गया कि कैसे राजयोग के द्वारा हम अपने विकारों, व्यसनों और बुराइयों पर विजय प्राप्त सकें। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हम विकारों पर विजय प्राप्त करके अपने जीवन में सुख-शांति प्राप्त कर सके। यहां पर राजयोग की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है। बीके शकुंतला, बहन रंजना, बीके रणविजय ने बताया कि ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1937 में स्वयं निरंकार परमात्मा शिव ने प्रजापति ब्रह्मा के साकार माध्यम द्वारा विश्व में पवित्रता सुख-शांति सम्पन्न दैविक राज्य स्थापना करने के लिए की गई है। इस विद्यालय की विश्व के 40 देशों में 8700 सेवा केन्द्रों द्वारा मानव को देवतुल्य...

4 मामलो को डाक्टर शालिनी ने सुलझाया

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया। श्रीमती राधना पत्नी कमलेश निवासी रसूलपुर मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष कमलेश पुत्र रामअवध निवासी रसूलपुर मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती नम्रता पत्नी स्व0 बालगोविंद निवासी रायपुर छपिया उर्फ ठोका, थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष श्रीमती मोनिका पत्नी इन्द्रीज निवासी रायपुर छपिया उर्फ ठोका थाना कोतवाली खलीलाबाद। दोनो पक्ष मे सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती सुष्मिता गिरि पत्नी मनोज गोस्वामी निवासी लोहरौली थाना दुधारा व द्वितीय पक्ष मनोज गोस्वामी पुत्र बृजलाल गोस्वामी निवासी लोहरौली थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। दोनों पक्षों मे सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती सुनीता पु...

स्कूली वाहनो के फिटनेस की हुई जाॅच 

संतकबीरनगर। स्कूलों में चल रहे वाहनों की रविवार को शुगर मिल परिसर में फिटनेस की जांच की गई। इस दौरान कुल 70 वाहनों की चेकिंग हुई। कुछ वाहनों में सीसीटीवी कैमरा न मिलने पर उनका चालान काटा गया। यह अभियान कोर्ट के निर्देश पर चलाया गया है। स्कूली वाहनों से लगातार हो रही घटनाओ को देखते हुए कोर्ट ने प्रदेश के समस्त जिलों में अभियान चलाकर वाहनों के फिटनेश की जांच का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में खलीलाबाद के शुगर मिल परिसर में रविवार को वाहन के परीक्षण की तिथि निर्धारित की गई थी। जहां पर काफी संख्या में स्कूली वाहन जिसमे बस, मैजिक आदि लेकर स्कूल प्रबंधन पहुंचा। एआरटीओ आंजनेय सिंह ने बताया कि वाहनों के फिटनेश की जांच हुई है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले स्कूलों में भी जाकर वाहनों को देखा गया था। शुगर मिल परिसर में शिविर लगाया गया था। जहा पर कुल 70 वाहनों के फिटनेश की जांच हुई है। जिसमे मैजिक व बस शामिल है। इन वाहनों के चालको का लाइसेंस देखा गया है। इसके साथ ही बस का रंग, सीसीटीवी कैमरा, बस की आरसी, बीमा, बस पर कंडक्टर व चालक का नंबर, इसके साथ प्रधानाचार्...

मेंहदावल विधानसभा ने सांसद ने सुनी जनसमस्या 

संतकबीरनगर। सांसद इं0 प्रवीण निषाद रविवार को मेंहदावल विधानसभा के डाक बंगले में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर क्षेत्र के समस्याओ को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को फोन पर निर्देश दिया कि समस्याओ का निस्तारण समय से किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इस दौरान सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने स्थानीय नागरिको के भी जनसमस्याओ को सुनते हुए उनसे वार्ता किया। उन्होने इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सराहनीय कार्यो को सर्व समाज में रखा। उन्होने सीएए पर हो रहे भ्रामक प्रचार से सभी को बचने के लिए कहा। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का कोई भी निर्णय देश के हित में रहता है और सभी को उसका स्वागत करना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी के साथ भेदभाव की भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्य नही करती है वह स्वंय सर्व समाज के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगे। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से खलीलाबाद के विधायक जय चैबे, सुभाष पांडेय, लालजी निषाद, राकेश मिश्रा, शिवाजी शुक्ला, विनय सिंह, अरुण सिंह, प्रमोद निषाद, ...

डीएम ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण, ली जानकारी

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता रविवार को जनपद में निर्माण कार्य हो रहे कार्यो के प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी के लिए मगहर कबीर स्थली पर पहुॅचकर करोड़ो की लागत से निर्माण हो रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन किया। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो में तेजी लाए तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिाकारी रवीश गुप्ता रविवार को मगहर कबीर स्थली पर हो रहे निर्माण कार्यो की जाॅच करते हुए कार्यदायी संस्था से जानकारी ली। तदोपरान्त उन्होने मगहर कबीर स्थली के निकट परिसर में लगाये गये मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुॅचकर स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी लिया। उन्होने स्थानीय लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला में पहुॅचकर लाभ उठाये। 

फिल्म निर्माता युवाओ को फिल्मो के माध्यम से दे अच्छा संदेश

संतकबीरनगर। एस0के0एफ0 फिल्म्स और वी0 एंड यू0 फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘गोरखपुरिया रंगबाज का शुभ मुहूर्त धूमधाम से संतकबीरनगर जिले के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। पूर्वांचल में सन अस्सी के दशक में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुए गैंगवार की कहानी पर आधारित भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज के शुभ मुहूर्त उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी जय चैबे और पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगा रहे सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज का शुभ मुहूर्त फीता काट कर किया। शहर क्षेत्र के एक निजी होटल में आयोजित भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज के शुभ मुहूर्त के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सदर विधायक जय चैबे और सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का फिल्म से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथियों के स्वागत के बाद फिल्म का फीता काटकर सदर विधायक जय चैबे और सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फिल्म का औपचार...

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का चेयरमैन संगीता ने किया उद्घाटन 

संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत मगहर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा अरबन हेल्थ सेन्टर पर फीता काटकर आरोग्य मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके पति गुड्डू वर्मा, सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह सहित स्थानीय सभ्रान्त नागरिक चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। दोपहर बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुॅचकर स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली। श्रीमती संगीता वर्मा ने कहा कि स्थानीय नागरिको से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले में पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराये एवं निशुल्क दवा प्राप्त करें। उन्होने बताया कि यह सुविधा का उद्देश्य यह है कि रविवार को अवकाश रहता है और गांव के लोग छुट्टी के दिन मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में पहुॅचकर लाभ उठा सकते है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरगोविंद सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं बारीकी के साथ देखा।...

जगदम्बा लाल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद वर्मा महामंत्री बने

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव ने जिला कमेटी की घोषणा करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। श्री यादव ने लखनऊ में पार्टी की बैठक में लौटने के बाद भाजपा जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के घोषणा की। उन्होने बताया कि जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, अम्बरीश राय, दयाराम कन्नौजिया, देवेन्द्र प्रताप सिंह, किरण प्रजापति, कपिल देव कन्नौजिया व श्रीमती संगीता वर्मा को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अनिरूद्व निषाद, हेमन्त चतुर्वेदी, विवेकानंद वर्मा व विनोद पाण्डेय को जिला महामंत्री बनाया गया है। इसी क्रम में सारवती देवी, उदयराज यादव, अर्जुन चैरसिया, प्रशांत मिश्रा, महेन्द्र राजभर, अरूण सिंह, राजेन्द्र राय, फतेह बहादुर सिंह को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है और डाॅ0 विवेक खन्ना कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यसमिति के सदस्यों की सूची बाद में घोषित की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव ने जनपद के धनघटा विधान सभा के मंडल कमेटी की घोषणा की। यह घोषणा प्रदेश स्तर पर स्वीकृत मिलने के बाद की गई।...

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी को जिताने के लिए सपाईयो ने की बैठक

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को जिताने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव आ गया है। पार्टी से अवधेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को जिताने के लिए ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं। भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बताएं। पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चैहान, वरिष्ठ नेता जयराम पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। संचालन महासचिव राजमन यादव ने किया। इस अवसर पर जावेद खान, आलोक यादव, केडी यादव, रविंद्र राय, अनवारूल हक, कोमल यादव, रामदरश यादव, कौशल चैधरी, फारूख खान, योगेंद्र मांझी, रमेश चंद यादव, प्रदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।  

विधिक साक्षरता के माध्यम से न्यायिक अधिकारी ने दी विधि की जानकारी

संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश जय शंकर मिश्र के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील मेंहदावल में डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज में शिक्षा का अधिकार-2009 के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के बच्चियों द्वारा सरस्वरी वंदना के साथ हुआ। प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि भारत सरकार ने सन 2009  में “निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा संबंधी बाल अधिकार कानून को पुरे देश में लागू किया। इसके तहत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हुआ। संविधान में “जीवन के अधिकार” का अर्थ तो तभी है जब व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार मिला हो। श्री आर्य ने संस्कृत के श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि रूपयौवनसंपन्ना विशाल कुलसम्भवाः। विद्याहीना न शोभन्ते निर्गन्धा इव किंशुकाः।। अर्थात रुप संपन्न, यौवनसंपन्न, और चाहे विशाल कुल में पैदा क्यों न हुए हों, पर जो विद्याहीन हों, तो वे सुगंधरहित केसुडे के फूल की भाँति शोभा नहि देते। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिवक्ता शशिभवन त्रिपाठी ने शि...

थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्या

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन माह के तृतीय शनिवार को जनपद के समस्त थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जनपद के खलीलाबाद कोतवाली एवं दुधारा थाने में पहुॅचकर जनसमस्या को सुनते हुए अधीनस्थ अधिकारियो को गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता आगामी महाशिवारात्रि पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के साथ जनपद के प्राचीन शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में पहुॅचकर ग्राम प्रधान तामा एवं अन्य सभ्रान्त नागरिको के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होने स्थानीय नागरिको से आगामी मेले की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया है कि शान्तीपूर्ण ढंग से त्योहार सम्पन्न होगा इसमें सभी के सहयोग की आपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगायी जायेगी। उन्होने कहा कि अराजक तत्वो के विषय में जानकारी होते ही तुरन्त सूचना दें। इसी क्रम में दोनो अधिकारियो ने जनपद के खलीलाबाद एवं दुधारा थाने में पहुॅ...

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की 17 से 29 फरवरी तक चलेगा

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जिले में 17 से 29 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान 1950042 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। 16 फरवरी को मुुख्यमंत्री आरोग्य मेला में फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह एवं जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया अभियान से पूर्व 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच नाइट ब्लड सर्वे किया गया। इसमें आठ रेंडम व सेंटीनल साइटों से कुल 4085 स्लाइडों का निर्माण किया गया, जिसमें 10 केस में फाइलेरिया के कीटाणु पाए गए है, जिसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन मानस को दवाओं के आच्छादन के लिए एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। जिले में कुल 1950042 जनसंख्या को फाइलेरिया की औषधि से आच्छादित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 1842 टीमों के साथ ही 368 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है। इसके अलावा ...

भाजपाईयो ने दी शहीदो को श्रद्वाजलि

संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा एक बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुलवामा के अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा के लिए की गई ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना  ने देश में रहने वाले के सभी नागरिकों को हतप्रभ कर दिया था और यह घटना देश के लिए कलंक  थी उस घटना में हुए शहीद जवानों को भुलाया नहीं जा सकता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जघन्य घटना के कुछ दिन बाद पाकिस्तानी सेना में घुसकर उसके बंकरों को नष्ट करते हुए पाकिस्तानी सेना के तीन सौ जवानों को मार गिरा कर भारत की जीत का एहसास कराया था। अंत में पुलवामा शहीद जवानों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम दास बिरला मुरलीधर जायसवाल कमलेश जायसवाल हिमांशु राय विष्णु मिश्रा विवेक मिश्रा दिनेश चिरानिया किरन प्रजापति जगदीश कुमार दीपक रुंगटा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत 3 किसान हुए सम्मानित

संतकबीरनगर। नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को कृषको एवं व्यापारियो के मध्य एक गोष्ठी आयोजित करके ई-नाम दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करने वाले 03 कृषको यासमीन बानो पत्नी जफर ग्राम पचपोखरी, गुलाबचन्द पुत्र कासीराम ग्राम ककहीया पोस्ट धमईचा, सत्यराम सिंह पुत्र ठोठसरी ग्राम गजपुर पोस्ट कोनी को ई-नाम कृषक श्री एवं 3 व्यापारियो के0जी0एन0 फ्रूट एण्ड वेजीटेबुल प्रो0 सोगरा खातून पत्नी अजमत अली, पिन्टू कुमार, रिंकू कुमार एण्उ कम्पनी प्रो0 महेश कुमार पुत्र कालीचरन, दिनेश चन्द्र एण्ड कम्पनी प्रो0 आनन्द कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र को ई-नाम श्री की उपाधि से सम्मानित करते हुए टी-शर्ट एवं शाल का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना के अन्तर्गत भागीरथी पुत्र लखराज ग्राम बड़गो, बौरब्यास को 2370 रूपये का चेक दिया गया। मण्डी परिषद लखनऊ के आदेश के क्रम में मण्डी समिति में प्रयुक्त होने प्रपत्रों का डिजिटलाईजेशन की कार्यवाही किये जाने हेतु समिति कार्यालय में व्यापा...

सीएए को बताने के लिए गांव में पहुॅचे भाजपाई 

संतकबीरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश जन-जन तक पहुॅचाने के लिए भाजपा नगर कमेटी निरन्तर प्रयत्नशील है। लगातार नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल जज्जी एवं भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ नगर क्षेत्र सहित आस-पास के गांवो में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सीएए का कर रहे है। भाजपा नगर कमेटी के सराहनीय कार्यो की पार्टी संगठन प्रशंसा की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा नागरिकता कानून अधिनियम के समर्थन में ग्राम बड़गो में जाकर घर-घर संपर्क कर मिस्ड कॉल कराया और व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरि ने कहा कि सीएए देशहित  और समाज हित में हैं। मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधी दलों के लोग अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जोकि अनुचित है। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने कहा कि  इस अधिनियम में नागरिकता देने के लिए कानून बना है किसी की नागरिकता नही छीनी जाएगी। मोदी जी ने देश की ताकत को विदेशों में ...

समाजसेवा: मंगलम सेवा समिति ने कराया 11 जोड़ियो का विवाह 

संतकबीरनगर। मंगलम सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व वर्षो की भाॅति सप्तम वर्ष में 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह किशोर धर्मशाला खलीलाबाद में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में इन्द्रावती-अमित, सुमन-प्रमोद, कुसुम-श्यामू, पूनम गुप्ता-शम्भू गुप्ता, रीना चैरसिया-लक्ष्मण, खुश्बू-अजय, रन्जू-विजेन्द्र कुमार, चन्द्रावती-विक्रम, गीता-राम चन्द्रिका, रीता-शंकरनाथ, चंचल-सन्दीप कुमार परिणय सूत्र बंधन में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभा गु्रप के प्रबन्धक वैभव चतुर्वेदी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव ‘बंधवा’, रीजनल मैनेजर पूर्वाचल बैंक पी0पी0 पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, सोनी इण्टरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेन्द्र सिंह, से0नि0 ओ0एस0डी0 विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव एवं दिनेश बहादुर सिंह रहे। मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी ने सामूहिक विवाह समारेाह में 51 हजार रूपया का योगदान करते हुए आयोजको के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की। उन्होने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि लोग अपनी समृद्वि का प्रदर्शन व्यक्तिगत उत्सवो व शादी-विवाह में करत...

नोडल अफसर ने महिला थाने का किया निरीक्षण, दिखे संतुष्ट 

संतकबीरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, होमगार्ड, उ0प्र0 शासन, अनिल कुमार, आई0ए0एस0 ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक , सीडीओ बब्बन उपाध्याय सहित आला अफसरो के साथ जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होने बाउण्ड्रीवाल पर लगाये गये सुस्वजित महिला के हित में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार को गहनता से देखा तथा उन्होने डा0 शालिनी के कार्यो की प्रशंसा किया। तदोपरान्त उन्होने महिला थाना परिसर में पहुॅचकर गादर सलामी ली। उन्होने कार्यालय में पहुॅचकर महिला पुलिस कर्मियो के कार्यशैली को परखा, महिलाओ से जुड़े अपराधो की समीक्षा किया। मुकदमा सहित अन्य विषयो पर महिला थानाध्यक्ष डा0 शालिनी सिंह से जानकारी ली। गादर में लगाई गई महिला पुलिस कर्मियो से उन्होने वार्ता करते हुए उनके कार्यो की क्षमता का आंकलन किया। उन्होने पूरे परिसर में टहल कर अन्य अधूरे कार्यो को पूर्ण किये जाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, सीओ सदर आनन्द कुमार पाण्ड...

बच्चो के अन्दर बीमारियो की पहचान के लिए किया गया प्रशिक्षित

संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में अल्पकाल की बीमारियों की समेकित देखभाल विषयक पाॅच दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह द्वारा गया गया। यह प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने निर्देशन व डा0 वी0के0 द्विवेदी मेडिकल कालेज प्रयागराज, डा0 आर0पी0 राय, डा0 हिमाशु, सत्येन्द्र कुमार यादव व वकील कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में 2 माह के बच्चों की बिमारियों की पहचान व 2 माह से 5 माह के बच्चो को होने वाली बिमारियों उनकी पहचान व उपचार संदर्भन का सघन प्रशिक्षण सैद्वानिक व अल्पताल में जाकर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में डा0 आलोक, डा0 सत्येन्द्र सिंह, डा0 अंकुर, विनोद कुमार, रत्नेश कुमार सहित संतकबीरनगर व सिद्वार्थनगर में के कुल 24 प्रशिक्षणर्थियो द्वारा दिया जायेगा। यह सभी प्रशिक्षण प्रापत प्रशिक्षक अपने जिलो की आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देकर जिले की शिशु व बाल मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका अदा करेगे। प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वा...

शिक्षिकाओ के साथ सीओ ने की बैठक

संतकबीरनगर। सीओ सदर/स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट के नोडल अधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय सोमवार को अपने कार्यालय में खलीलाबाद शहर के बालिका विद्यालयो के अध्यापिकाओ के साथ बैठक कर स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट के कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए गोष्ठी कर चर्चा किया। उन्होने इस प्रोग्राम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यक्रम को सफल रूप से शिक्षिकाओ एवं विद्यालय परिवार का योगदान रहे इस पर चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों के बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरुप कक्षायें संचालित कराये जाने तथा आंतरिक एवं वाह्य प्रशिक्षण हेतु प्राप्त धनराशि के वित्तीयन के संबंध में अवगत कराया गया। बच्चों को दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, मादक पदार्थों के सेवन/तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों तथा बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के प्रति होने वाली हिंसा आदि से बचाव तथा पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध उठाये जाने वाले वैधानिक व प्रशासनिक कदमों के बारे में प्रति माह विद्यालय का भ्रमण कर बच्चों को प्रश...

डीएम ने बच्चो की उपस्थिति बढ़ाये जाने का दिया निर्देश 

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए सोमवार को खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मसजिदिया का निरीक्षण किया। बच्चो की संख्या कम पाये जाने पर उन्होने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चो की संख्या बढ़ाई जाय। अभिभावको से सम्पर्क कर बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया है। श्री गुप्ता सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मसजिदिया में पहुॅचकर बच्चो को पढ़ाते हुए उनके ज्ञान की क्षमता का आंकलन किया। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पायी गई। स्कूल में हैण्ड पम्प लगा हुआ है। खाद्यान्न की उपलब्धता है। एमडीएम पकाने के लिए एलपीजी का प्रयोग होता पाया गया। स्कूल में कुल शिक्षको की तैनाती संख्या 2 है जबकि निरीक्षण के दौरान एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित होने के सम्बन्ध में सूचना भी उपलब्ध है। इसी क्रम में उन्होने विकास खण्ड क्षेत्र के सांथा स्थित अस्थायी पशु आश्रय स्थल डबरा पौना का निरीक्षण वीडीओ सांथा के साथ किया। पशुओ की गणना रजिस्टर से मिलान पर ठीक पाया गया। स्थल पर एक पक्का शेड निर्मित है। पक्की नाद व चरनी बनी हुई है। स्थल पर विद्युत संयोज...

सीएमओ ने कोरोना वायरस रोग के लिए नोडल स्वास्थ्य अधिकारी किया नामित 

 स्वास्थ्य प्रशासन ने लक्षण व सामान्य रोकथाम की जानकारी की सूचना जारी करते हुए हेल्पलाईन नम्बर 18001805145 की जानकारी दी  संतकबीरनगर। जिलाधीश रवीश गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रशासन के मुखिया डा0 हरगोविन्द सिंह ने नवीन कोरोना वायरस रोग के लिए नोडल स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में जिला सर्विलास अधिकारी डा0 आलोक सिन्हा एवं जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा0 मुबारक अली को नामित किया है। यह दोनो अधिकारी जनपद में उक्त रोग के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के अलावा यदि किसी को कोई समस्या हो रहा हो तो इनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 9415173404, 8765047966 पर सम्पर्क कर निदान प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि नवीन कोरोना वायरस रोग में फ्लू जैसे लक्षण (अचानक बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी) मिलते है। इस रोग से बचाव तथा प्रसार को रोकने हेतु सावधानियाॅ बरती जानी आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति जिन्होने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खांसी अथवा साॅस लेने में परेशानी में से एक अथवा एक से अधिक लक्षण हों वे अनिवार्य रूप से तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को देकर...