संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में सोमवार को नन्हे-मुन्हे बच्चों संग सूर्या परिवार ने केक काटकर नव वर्ष मनाया। प्रबंध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी को बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों ने बुक्के देकर नव वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर प्रबंधक सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों के शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने पर अपना-अपना विचार रखा। प्रबंध निदेशिका डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है, जो बड़े होकर देश के भाग्य विधाता बनते है और उसे विकास की राह पर आगे ले जाते है। उन्होने कहा कि सूर्या एकेडमी बच्चों के पठन-पाठन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए सत्र में गत दिवस शिक्षकों के साथ मीटिंग की गई। इसमें बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को कहा गया है। उन्होने सभी बच्चों को नए वर्ष की बधाई दी। प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे कुम्हार के बच्चे घड़े समान होते हे। चलते हुए चाक पर कुम्हार उन्हे कुछ भी रूप दे सकता है मगर जब वे पक जाते है। फिर उन्हें बदलना संभव नही होता। इसी प्रकार यदि कोई बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो उसे विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि भीषण ठंड व सर्द भी हवाओं के कारण प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। स्कूल खुलने के बाद आज नए वर्ष पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें एकेडमी के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया। नए वर्ष पर सभी ने केक काटा और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सीपी श्रीवास्तव, शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 चिन्तामणि उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य सूर्या इण्टरनेशनल शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, नाजिया खातून, तपस्या रानी सिंह, खुर्शीद फातिमा, अविनाश श्रीवास्तव, अशोक चैबे, आशुतोष पाण्डेय, संतोष शर्मा, बबिता त्रिपाठी, बलराम यादव, आनंद ओझा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...