(संतकबीरनगर)। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सेमरियावां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कायाकल्प योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता से देखा और दिशा निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय लगभग लगभग तीन बजें सेमरियावां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में कराये जा रहे निर्माण कार्यो को देखा। उन्होंने फर्श पर लगाई जा रही टाइल्स को टूटने से बचने के लिए मोल्डिंग लगाने का निर्देश दिया एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता को गहनता से देखा काम में गुणवत्ता की खराबी नहीं आने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिया। बताते चले कि विगत दिनों सीडीओ बब्बन उपाध्याय कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया था उसी दौरान परिसर में जल जमाव देखकर तत्काल बीडीओ आरके चतुर्वेदी को निर्देश दिया था लेकिन अभी तक परिसर में मिट्टी डलवाने का काम नही हुआ था। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल परिसर में मिट्टी पाटकर इंटरलाकिंग लगाये जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव रजनी सिंह को निर्देश दिया। सीडीओ बब्बन उपाध्याय ने जब शिक्षकों की उपस्थिति जांचनी शुरू की। वार्डेन के अवकाश का रिकार्ड न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। नामांकित बच्चों की संख्या तथा उपस्थित बच्चों की संख्या पूछने पर काफी देर तक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह चीजें तो मौखिक याद होनी चाहिये। इस दौरान पूनम सिंह, वन्दना त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव रजनी सिंह, अमरनाथ गुप्ता, शिवमूरत मौर्या आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने सेमरियावां ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ब्लॉक कर्मियों में हड़कंप मच गया उन्होंने साफ-सफाई के साथ मनरेगा कार्यों की प्रगति, कन्या सुमंगला योजना की फाइलों को देखा इस दौरान मानव सृजन दिवस में कमी देखकर कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी। इस दौरान एडीओ आईएसबी संतराम चैधरी व एडीओं कृषि शिव प्रसाद वर्मा मौके पर अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने मनरेगा सेल का भी निरीक्षण किया इस दौरान टीए राकेश , सुरेश नाथ ,धुव्र चन्द्रव व रमेश चन्द्र अनुपस्थित मिले। इन सभी कर्मियों का एक महीने का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा हैं। उन्होंने सेमरियावां ब्लॉक में सबसे कम मानव सृजन दिवस पर सम्बंधित को कड़ी फटकार लगाई साथ ही एक माह के अन्दर सुधार नहीं करने पर एपीओ का वेतन बाधित करने की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रवीण यादव, गौरी शंकर, जलील अहमद, शकील अहमद, अशोक यादव, संतराम चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।