संतकबीरनगर। सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा कि समाज में लड़कियों में भेदभाव को खत्म करने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। एक उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना है। ताकि वह आगे चलकर चल कर एक बेहतर समाज बनाने में योगदान दे सकते हैं। यह बातें उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद से निकाली गई जागरुकता रैली को सम्बोधित करते हुए कहीं। वह उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। सीएमओ ने आगे कहा कि समाज में आज भी बालक और बालिकाओं में भेद किया जा रहा है। सभी को मिलकर इस कुरीति को मिटाना है। बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिशु मृत्यु दर रोके जाने ,स्तनपान कराने, नियमित टीकाकरण, दहेज प्रथा एवं सामाजिक बाधाओं के विषयों में भी सुधार लाना है। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। सीएमओ व सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक डॉ वीपी पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में शामिल महिलाएं अपने हाथों में बेटी कुदरत का उपहार, इसको जीने का अधिकार, बेटी है तो कल है, जब जब उ...