संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से विभाग की प्रसंशा होती है। इस क्रम को जारी रखे। श्री उपाध्याय बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कायाकल्प एवार्ड कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य अधिकारियो एवं स्वास्थ्य कर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम 2015 से प्रारम्भ हुआ है। इसमें सभी विभाग रूचि लेकर कायाकल्प एवार्ड को प्राप्त करते हुए स्वच्छता का स्तर बनाये रखे। उन्होने जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली डा0 सियाराम यादव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावा डा0 जगदीश पटेल के टीम को एवार्ड देकर उनके कार्यो की प्रशंसा किया। उन्होने कहा कि पुरस्कार एक हौसला बढ़ाने का कार्य है अपने कार्यो को और बेहतर बनाये। स्वच्छ वातावरण की प्रशंसा जनता करने के साथ-साथ और अपने गांव क्षेत्र में पहुचाती है जिससे विभाग का नाम रौशन होता है। कायाकल्प एवार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालय सीएचसी, पीएचसी में तैनात अधिकारी, कर्मी अपने स्तर से कार्य करते हुए शासन के निर्देशो को पूरा करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने कहा कि जो भी मानक बनाये है उसे और सुधार लाये स्वच्छता का स्तर गिरने न दें। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डा0 मोहन झा, डा0 एस0रहमान, डा0 आलोक सिन्हा सहित स्वास्थ्य अधिकारियो ने अपने-अपने विचार को रखा। इस अवसर पर डा0 अनिल चैधरी, डीटीओ डा0 एस0डी0 ओझा, डा0 वी0के0 सिंह, डा0 एस0के0 सिंह, एडीएमओ सुनील कुमार चैधरी, वित्त एवं लेखाधिकारी आनन्द राय, मनीष मिश्रा, जिला समन्वयक अबूबकर, डा0 मुबारक अली, डा0 वी0पी0 पाण्डेय, गुलेन्द्र यादव, राजकुमार उपस्थित रहे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मोहन झा ने बताया कि एनएचएम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावा के 85 स्वास्थ्य कर्मियो को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।