संतकबीरनगर। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जनपद न्यायाधीश ने इसका शुभारम्भ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि लोक अदालत में कुल 6182 लगाये गये थे। जिनमें से 3818 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 288520 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा मोटर दुर्घटना का प्रतिकर 4749000 और 7614684 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के अलावा जनपद के तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल और धनघटा में भी आयोजित हुई। श्री आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंको द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमंे 262 मामलों का निपटारा करते हुए 19760000 रूपये का समाधान हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि दीवानी न्यायालय में 2414 में 738 मामलों का निस्तारण हुआ। न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के जयशंकर मिश्र की कोर्ट में मोटर दुर्घटना के 13 मुकदमों में 4749000 का प्रतिकर जारी किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश पाण्डेय की कोर्ट में 11 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजेश कुमार (पंचम) की कोर्ट में 15 मुकदमों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट शिखा रानी जायसवाल की अदालत में 1125 मुकदमों में से 385 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 259800 अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज सीनियर डिविजन शैलेन्द्र यादव के न्यायालय में उत्तराधिकार के 21 मुकदमों में 13 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 7614684 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया और फौजदारी के 611 मामलों में से 166 मामलांे का निस्तारण करते हुए 14400 रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। सीनियर डिविजन एफ0टी0सी0 सुधांशु शेखर उपाध्याय की कोर्ट में 96 मुकदमों में से 56 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 920 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 अभिषेक त्रिपाठी के न्यायालय में 32 मुकदमों में से 24 का निस्तारण करते हुए 2300 का अर्थ दण्ड वसूला गया। न्यायिक मजिस्टेªट दीपक सिंह के कोर्ट में 657 में से 118 मामलांे का निस्तारण करते हुए 8600 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इस अवसर पर नव आगन्तुक न्यायिक अधिकारी आशुतोष प्रशान्त शुक्ल भी उपस्थित रहे तथा न्यायालय के कर्मचारियों में श्यामबिहारी शुक्ला, देवकी नन्दन पटेल, संतोष यादव, नाजिर बृजेश यादव, नागेन्द्र यादव, सौरभ गुप्ता, डी0एल0एस0ए0 लिपिक आनन्द भारती, जे0पी0 यादव, राम भवन चैधरी, यशवन्त कुमार, पुनीत, गोविन्द, रघुवर सिंह बिष्ट, अर्दली अशोक कुमार, राहुल यादव, जयशंकर यादव, विक्रान्त, हरिशंकर, बलदेव तथा सुरेश चन्द्र समेत आदि कई लोग उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...