संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी ने जिला-मुख्यालय पर केंद्र-सरकार की गलत नीतियों के वजह से प्याज के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति, भारत सरकार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। ऊपर से ये प्याज घोटाला समझ से परे हैं। आखिर सरकार करना क्या चाहती है कुछ स्पष्ट नही हो रहा। आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, ऊपर से इस महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। अब तो आम आदमी के जीना भी दूभर हो रहा है। इसी क्रम में सूर्या त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों का अनर्गल बयान जनता पर महंगाई की मार मारकर उनका अपमान करना है। मत भूलिए की इसी जनता की वजह से आप सब आज केंद्रीय-मंत्रिमंडल की टीम में राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आम आदमी पार्टी चाहती है कि जनता को उसका हक मिले, किसानों को उसका समर्थन मूल्य मिले। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी ने दिल्ली-सरकार को लिखित दिया था कि 32 हजार टन प्याज सरकार के पास है, जनता पर महंगाई की मार नही पड़ेगी, तो आखिर ये सब प्याज गायब हो गया। आम आदमी पार्टी की तीन प्रमुख मांगे केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान जी द्वारा 32 हजार टन प्याज सड़ने की जानकारी दी गई, सरकार यह बताए कि किस अधिकारी पर सरकार ने कार्यवाही की अगर कोई कार्यवाही नही की गई है तो सरकार बताए कि प्याज सड़ने के नाम पर 32 हजार टन प्याज की जमाखोरी की गई। प्याज की बेतहाशा मूल्य वृध्दि कर जनता पर महंगाई की दोहरी मार मारने वाली सरकार प्याज घोटाले की सीबीआई जाँच कराए, जिससे दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जनता का है छिना निवाला प्याज घोटाला, प्याज घोटाला स्टॉकिस्टों से है यारी, किसानों से करते हो गद्दारी इस महत्वपूर्ण अवसर पर आलोक श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सौम्येन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, अजय नरायण दुबे, शारिक खान, सोनू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहें।