संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की आवश्यक बैठक बुधवार को खलीलाबाद के मोहल्ला अंसार टोला में मोहम्मद इलियास अन्सारी की अध्यक्षता में हुई। संचालन वसी अहमद अन्सारी ने किया। बैठक में बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने कहा कि पावरलूम बुनकरों के लिए विद्युत विभाग की फ्लैट रेट योजना में यू0पी0 सरकार की कैबिनेट ने बदलाव कर दिया है। जिससे बुनकर तबाह व बर्बाद हो जायेगा योजना में बदलाव कर दिया है। उन्होने कहा कि बुनकर तबाह व बर्बाद हो जायेगा। योजना में बदलाव पावरलूम लघु उद्योग के हित में नही है बुनकर भारी भरकम विद्युत बिल जमा करने में असमर्थ है। जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने कहा कि बुनकर विद्युत विभाग का बकायादार हो जायेगा भ्रष्टाचार बढ़ेगा बुनकरों का शोषण उत्पीड़न होगा पावरलूम लघु उद्योग को बन्दी की तरफ ले जायेगा। जिससे देश व प्रदेश का विकास बाधित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार पावर लूम बुनकरों की फ्लैट रेट योजना में बदलाव में तत्काल प्रभाव से वापस ले बुनकर इसे कभी स्वीकार नही करेगा। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के मीडिया प्रभारी नसीम अन्सारी ने कहा कि आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलों के बुनकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीत तैयार की जायेगी। बैठक में हैदर अली अन्सारी, शमीम अहमद अन्सारी, सरफुद्दोजा अन्सारी, मोहम्मद अली अन्सारी, हेमायतुल्लाह अन्सारी, मोहम्मद यहिया अन्सारी, सेरोज अन्सारी, हाजी नियाज अन्सारी, त्रिपाठी अन्सारी, झिन्न अन्सारी, अफाक अन्सारी, इरफान अन्सारी, अफजल अन्सारी, सुल्तान अन्सारी, नूरूल अन्सारी, जमीर अन्सारी, कौसर अन्सारी, एखलाक अन्सारी, नबी हसन अन्सारी, कामिल अन्सारी, मो0 हलीम अन्सारी, मो0 इरफान खान, अन्नू अन्सारी, सकील अहमद अन्सारी, जर्रार अन्सारी, कुद्दूस अन्सारी, नूरूज्जमा अन्सारी, फखरूल हसन, छेदी अन्सारी, सलाहुद्दीन, कासिम अली आदि बड़ी तादाद में बुनकर उपस्थित रहे।