संतकबीरनगर। प्रमुख सचिव, होमगार्ड, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के पहले दिन स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यो/योजनाओं की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी श्री कुमार ने बैठक के प्रारम्भ में विगत समीक्षा बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित मांगे गये 05 टास्कों/कार्यो जिसे विभागीय स्तर पर लागू करने से योजनाओं के क्रियान्वयन आदि में बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशीलता पारदर्शिता, दक्षता एवं प्रभावकारिता बढ सकती हो, का विभागवार समीक्षा/विश्लेषण किया तथा आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से स्वंय की कार्यप्रणाली एवं अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अधिकारीगण इस बात पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें कि जनसामान्य का जीवन स्तर बेहतर बनाने में उनका और उनके विभाग की क्या भूमिका है। प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी श्री कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विशेष तौर पर जनपद में महिला अपराध रोकने एवं महिलाओं की सहायता/सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया कि जनपद में शत प्रतिशत शौचालय का आच्छादन हो चुका है एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि जनपद के सभी निकाय ओ0डी0एफ0 हो चुकें है। शहर में साफ सफाई की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी श्री कुमार ने सार्वजनिक स्थानों पर बनाये जाने वाले शौचालयों को बनाने हेतु स्थानांे के चयन संबंधी महत्वपूर्ण विन्दुओं पर मार्ग दर्शन भी दिया। गो आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने विगत निरीक्षण के दौरान निर्देशों के अनुपालन की जानकारी प्राप्त करते हुए गोवंशों के देख रेख एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने प्रगति के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थियों को क्रमवार और भवन निर्माण में प्रगति के आधार पर अबिलम्ब किस्त की धनराशि जारी कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 56 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में सभी को प्रथम किस्त, 46 को द्वितीय एवं 03 लाभार्थियों की योजना की तीसरी किस्त भेजी जा चुकी है। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी श्री कुमार ने आयुष्मान कार्ड/गोल्ड कार्ड, चिकित्सालय की साफ-सफाई, बाॅयो मेडिकल कचरा प्रबन्धन सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा किया। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार निर्देश दिये। नोडल अधिकारी श्री कुमार बैठक में जनपद के सभी अधिकारियों से ऐसे निर्माण कार्यो/योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त किया जो किसी भी वजह से रूके हुए है अथवा उनका निर्माण कार्य बाधित है। जनपद में ऐसे कुल 13 प्रोजेक्ट प्रकाश में आये जिसका कारण सहित विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी ने राजस्व वादों के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तसहीलदार के स्तर पर 05 वर्षो से अधिक समय से लम्बित वादों के निस्तारण में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें गतिशीलता लाते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि जनपद में कुल 1234 राजस्व वाद विभिन्न स्तरों पर लम्बित है। बैठक में बेसिक शिक्षा, सिचाई, पशु पालन, उद्योग, आई0सी0डी0एस0, पी0डब्लू0डी0, विद्युत, एन0आर0एल0एम0, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान येाजना, फसल बीमा येाजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोेजगार योजना सहित सभी जनपद स्तरीय योजनाओं की समीक्षा नोडल अधिकारी श्री कुमार द्वारा की गयी। नोडल अधिकारी के इस समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन0के0 सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी सतीश कुमार, जिला अल्प संख्यक अधिकारी तन्मय पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ई0ओ0 नगर पालिका श्रीमती बीना ंिसंह, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने अपने जनपद भ्रमण के पहले दिन विकास कार्यक्रमो/योजनाओं की समीक्षा करने के अलावा खलीलाबाद स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी आदि विन्दुओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजों के त्वरित एवं बेहतर देख रेख के निर्देश दिये।