संतकबीरनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा0 मोहम्मद अय्यूब के आहवाहन पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, अब्दुल करीम, मोहम्मद शफीक, औवेदुल नबी जुम्मन, रमजान अली, रूदल चैधरी, रियाबुद्दीन, के0के0 कन्नौजिया, अब्दुल हकीम, मेहदी हसन, इलियास, जुबेर सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधयेक पारित हो चुका है जिसमें धर्म के आधार पर केवल मुसलमानों को छोड़ कर गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान हे, जो संविधान की मूल भावना व धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत के विरूद्व है। जिसके कारण से देश का एक बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग प्रमुख रूप से मुसलमान व धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले देश के नागरिक इसके दुष्परिणाम से चिंतित व संशकित है। पीस पार्टी उक्त विधेयक के सांप्रादायिक स्वरूप का विरोध करती है। पीस पार्टी ने 4 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा है।