संतकबीरनगर। रविवार को ब्लॉक के द माडर्न पब्लिक स्कूल दुधारा में बच्चों के शैक्षिक जीवन की पथयात्रा में प्रगति के मापन हेतु माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति कर लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक स्तर को समझकर ही उनके लक्ष्य का निर्धारण किया जाय ताकि आपका सपना साकार हो सके। बच्चों की कामयाबी में शिक्षक के साथ ही साथ अभिभावकों व समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि निश्चित लक्ष्य, सतत प्रयास, समय का सदुपयोग, शिक्षक एवं अभिभावकों का सम्मान कामयाबी के लिए आवश्यक हैं। आज बच्चों ने विभिन्न विषयों पर जो प्रस्तुति की है वह निश्चित रूप से उनके अंदर की प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल के अक्षय पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा रटाने के माध्यम से न देकर उन्हें विभिन्न क्रियाकलापों और रचनात्मक स्त्रोतों से प्रदान की जाय। इस पर बल देना ही माइलस्टोन एजुकेशनल कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हिन्दी, इंग्लिश,मैथ,साइंस आदि विभिन्न विषयों पर शानदार प्रस्तुति पेशकर शिक्षा प्राप्ति की कला का अवशेष पेश किया। इस दौरान डायरेक्टर मुहम्मद अहमद खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहमद, हाजी कमर आलम, मुनीर आलम खान, हाजी अमीरूद्दीन, हाजी अब्दुर्रज्जाक, अजय सिंह यादव, अतहर हुसेन, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राम नयन, निकहत प्रवीन, शहनाज बानो, शंकलावती गौड़, सबा फरहीन, प्रतिभा जयसवाल, शरीफुन्निसां, कहकशां, नगमा मुख्तार, मुबस्सेरा खातून, सामीदा खातून आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...