संतकबीरनगर। नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत शनिवार को कृषकों एवं व्यापारियों के मध्य एक गोष्ठी आयोजित करके ई-नाम दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करे वाले कृषकों में विजय बहादुर पुत्र रामसुन्दर ग्राम चोकहर, विरेन्द्र यादव पुत्र लोरिक यादव ग्राम उसका खुर्द, गोविन्द पुत्र रामसवर ग्राम धवरिया को ई-नाम कृषक श्री एवं 3 व्यापारियों विरेन्द्र कुमार कुशवाहा एण्ड कम्पनी प्रो0 विरेन्द्र कुमार कुशवाहा, गोपाल जी शिवशंकर एण्ड कम्पनी प्रो0 गोपाल जी शिवशंकर, बाला जी एण्ड कम्पनी प्रो0 अभिषेक कुमार को ई-नाम श्री की उपाधि से सम्मानित करते हुए टी-शर्ट एवं शाल का वितरण किया गया। गोष्ठी में अमित गुप्ता सचिव द्वारा बताया गया कि यह मण्डी पूरे देश में संचालित परियोजना के 1000 राष्ट्रीय कृषि बाजारों में एक है यहां किसान ई-नाम पोर्टल पर मण्डी समिति कार्यालय से सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पंजीकरण कराकर अपना उपज देश के किसी भी मण्डी में बेच सकता है और ई-पेमेन्ट के द्वारा अपने खाते में सीधे भुगतान प्राप्त कर सकता है साथ ही अपनी उपज का मूल्य स्वंय निर्धारित करके ई-नीलामी द्वारा अपनी उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकता है इस परियोजना के अनतर्गत ई-ट्रेडिंग व्यवस्था के तहत बिचैलियो से मुक्ति दिलाते हुए किसानों की उपज का मूल्य ई-पेमेन्ट के द्वारा सीधे उनके खाते में भुगतान किया जाता है। उपरोक्त के साथ ही मण्डी परिषद लखनऊ के आदेश के क्रम में मण्डी समिति में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्रों का डिजिटलाईजेशन की कार्यवाही किये जाने हेतु समिति कार्यालय में व्यापारियों को प्रपत्रों को आनलाईन जारी किये जाने की ट्रेनिंग दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि प्रत्येक दिन ट्रेनिग सेशन दोपहर 12 बजे से सांय 04.00 बजे तक चलेगा जिसमें कोई भी लाईसेंसधारी व्यापारी कार्यालय आकर प्रशिक्षण ले सकता है। मण्डी परिषद के आदेशानुसार आगामी 15, दिसम्बर से मण्डी समिति के समस्त प्रपत्रों को केवल आनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। गोष्ठी के समापन से पूर्व सचिव द्वारा मण्डी स्थल में आने वाले कृषकों को शीतलहरी से बचाने के लिए व्यापारियों के सहयोग से मण्डी परिसर में रात्रि विश्राम करने वाले कृषकों के लिए आवश्यकतानुरूप रैन बसेरो इत्यादि की व्यवस्था किये जाने हेतु सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया जिसे समस्त व्यापारियों ने एक मत से सहमति प्रदान कर दी।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...