संतकबीरनगर। थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत छेरास नहर पुलिया के पास पवन राय पुत्र रामनरायन राय निवासी ग्राम रेवटा थाना महुली की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर गत 11, दिसम्बर, 2019 को मु0अ0सं0 501/19 धारा 302 भा0द0वि0 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक बखिरा द्वारा प्रारम्भ की गयी, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक पवन राय व साथी रुपेश पुत्र शेषमणि राय निवासी भैसही थाना महुली दोस्त थे दोनो अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे, प्रेमिका का सम्बन्ध पहले रुपेश से ही था बीच में गत 05, दिसम्बर, 2019 से मृतक पवन राय भी रुपेश की प्रेमिका से बात करने लगा यह बात रुपेश को नागवार गुजरी और एक सुनियोजित योजना के तहत अपनी प्रेमिका के यहाँ चलने का बहाना बनाकर छेरास नहर पुलिया के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया और उसकी बाइक, मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त कट्टा लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल गयादत्त मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पर पंजीकृत उपरोक्त अज्ञात हत्या के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अखिलानन्द उपाध्याय के नेतृत्व मे सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित की गयी थी। संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 501/19 धारा 302 भादवि मे प्रकाश में आये अभियुक्त रुपेश राय पुत्र शोषमणि राय निवासी भैंसही थाना महुली को शनिवार को समय 11.00 बजे थाना क्षेत्र बखिरा के अन्तर्गत पडरिया पुल के पास मृतक के बाइक के साथ घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद कट्टा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस (चैम्बर में ) के साथ गिरफ्तार किया गया। मृतक के मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या कर भागते समय दरही पुल के पास आमी नदी में फेक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, यह थाना महुली से लूट की घटना में वर्ष 2017 में जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण रुपेश राय पुत्र शोषमणि राय निवासी भैंसही थाना महुली। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 1342/17 धारा 356/392/411 भा0द0वि0 थाना महुली। बरामदगी का विवरण 01 अदद आलाकत्ल कट्टा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस मृतक की मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अखिलानन्द उपाध्याय, उ0नि0 सतेन्द्र यादव, हे0का0 गिरजेश मिश्रा, हे0का0 उमेन्द्र यादव, का0 राकेश कुमार, सर्विलांस सेल का प्रदीप कुशवाहा, का0 पुष्पेन्द्र गौतम, का0 मनीष गुप्ता शामिल रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...