संतकबीरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर रविवार को व्यापारियों ने खलीलाबाद शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। तदोपरान्त बैंक चैराहा पहुंचकर ई-कामर्स कंपनियों का पुतला फूका। इस दौरान व्यापारियों ने ई कामर्स कंपनियों पर नियंत्रण के लिए नियामक आयोग का गठन करने व खुदरा व्यापार को बचाने के लिए नीति बनाने की मांग किया। व्यापारियो ने बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारी मुखलिसपुर तिराहा से व्यापारियों ने जुलूस निकाला। यहां पर व्यापारियों ने ई-कामर्स कंपनियों का पुतला जलाया। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि देश में करीब 20 करोड़ छोटे-बड़े खुदरा व्यापारी और उद्यमी है। जिससे जुड़े परिवारों की संख्या करीब 60 करोड़ के आस-पास है। पिछले कुछ महीनों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों का व्यापार में सीधा प्रवेश होने से खुदरा व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बिक्री काफी घट गई है। इस पर सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। व्यापारियों ने चेतावनी दिया कि यदि सरकार ने खुदरा व्यापार बचाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाती है तो वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें। विरोध प्रदर्शन में व्यापारी विनीत चड्ढा, हरीलाल गुप्ता, आदर्श जायसवाल, सूर्यभान सिंह, रजनीश कुमार वर्मा, पेशकार अहमद, मुकेश जायसवाल, राकेश सिंह कसेरा, सचिकेश श्रीवास्तव, महमूद खान, दुर्गा प्रसाद, विकास गुप्ता सहित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारी शामिल रहे।