संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अपने निरीक्षण का क्रम जारी रखते हुए बुधवार को खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर एवं नेहिया खुर्द गांव में भ्रमण कर पशु आश्रय स्थल, सरकारी विद्यालय व धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद मौजूद रहे। जहाॅ भी उन्हे कमियाॅ नजर आई उसे दूर किये जाने का निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियो से आख्या रिपोर्ट मांगा है। उन्होने पशु आश्रय स्थल पर उपस्थित पशुओं की गणना की गई। कुल 17 पशु उपस्थित पाए गए। चल पर रखी पशु गणना पंजिका से मिलान किया गया तो स्थिति ठीक पाई गई एवं उसमें भी 17 पशु दर्ज पाए गए उसका दिल के आकार को देखते हुए यह प्रतीत हुआ यहां कम से कम 50 जानवर आराम से रखे जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अतः खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर और भी जो पशु छुट्टा घूम रहे हैं उन्हें पकड़कर रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होने पशुओं के नांद में भूसा एवं दाना उपलब्ध पाया गया एवं फल पर उपलब्ध स्टोर में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं दाना संचित पाया गया। पक्का सेट एवं पक्की नांद उपलब्ध है एवं पीने के पानी के लिए एक पक्का नादा एवं प्लास्टिक के टब उपलब्ध हैं। ठंड से बचाव के लिए शर्ट पर हाई डेंसिटी पॉलिथीन की पर्दे लगाए जाने की कार्रवाई प्रगति पर थी। ग्राम पंचायत द्वारा स्थल पर ही गोबर के निस्तारण हेतु वर्मी कंपोस्ट पिट बनाया गया था जिस का निरीक्षण किया गया। यह पाया गया कि दो में से एक फिट में कंपोस्ट करण की कार्रवाई प्रचलित थी। यह एक अच्छा प्रयास है जिससे स्थल पर साफ सफाई रहती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नेहिया खुर्द धान क्रय क्रेन्द्र का निरीक्षण किया। जहाॅ केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। स्थल पर बैनर के साथ साथ वाल राइटिंग भी हो रखी थी। केंद्र स्वच्छ एवं सुसज्जित था। ग्राम नेहिया के ही एक कृषक सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे एवं अपनी तौल करा रहे थे। उनके द्वारा 85 बोरे धान लाया गया था। उनसे पूछने पर उन्होंने अवगत कराया कि केंद्र पर विक्रय करने में उन्हें कोई समस्या नहीं आयी है। केंद्र का लक्ष्य 15 हजार क्विन्टल का है जिसके सापेक्ष अभी तक 2 हजार 391 क्विन्टल ही क्रय हुआ है। बताया गया कि विलम्ब से हुई कटाई एवं उसके उपरांत किसान की बुवाई में व्यस्तता के दृष्टिगत धान विलम्ब से प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार रू 53 लाख के क्रय के सापेक्ष मात्र रू 9 लाख का ही भुगतान किया गया है। यह बहुत आपत्तिजनक है। बताया गया कि बस्ती मुख्यालय से विलम्ब हो रहा है। उन्होने उप संभागीय विपणन अधिकारी इनके बस्ती कार्यालय को त्वरित भुगतान के निर्देश भेजवा दें। यह भी बताया गया कि मंडी की तरफ से दिए जाने वाला कोई उपकरण अभी तक नहीं दिया गया है। यह घोर आपत्तिजनक है। मंडी सचिव यह सुनिश्चित करें कि समस्त क्रय केंद्र पर सभी उपकरण 3 दिन में पहुंच जाएं। इसी क्रम में उन्होने प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर में बच्चो को पढ़ाया तथा उनके ज्ञान की क्षमता का आंकलन किया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...