संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम ( टूटते परिवार को जोडने की एक पहल ) का आयोजन रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 03 मामलें आयें, 02 मामलों में सुलह समझौता कराया गया व 01 मामलें में मोहलतनामा दिया गया। श्रीमती मिशीला देवी पुत्री शुभाषचन्द्र निवासी कड़रखास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष उदयराज पुत्र दयाराम निवासी उचहरा कला थाना दुधारा। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती अंजू पुत्री पारसनाथ निवासी कोपिया पोस्ट मानसिंह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष राघवेन्द्र प्रताप कन्नौजिया पुत्र स्व0 कल्पनाथ निवासी ग्राम बालूशासन थाना कोतवाली खलीलाबाद। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। श्रीमती कान्ती पुत्र बखारु निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष अमित कुमार पुत्र मनीराम निवासी बुधाकला थाना कोतवाली खलीलाबाद। दोनो पक्ष को मोहलतनामा दिया गया।