संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष हाजी इमामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में मोहम्मद इलियास, मोहम्मद शमीम, सेराज अहमद, शरफरदूजा, मो0 तौफीक, मो0 यहिया, हाफिज पीर मोहम्मद, मो0 असलम, नबीउल्लाह, वसी अहमद, मो0 ईसा, मो0 जमा, जैनुल आब्दीन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि हथकरघा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पावरलूम बुनकरों को विद्युत सब्सिडी शासनादेश जारी किया है, जिसमें पूर्व वर्ष 2006 में जारी फ्लैट रहे शासनादेश को समाप्त करने की बात कही गई है। हथकरघा विभाग द्वारा जारी शासनादेश गत 04, दिसम्बर से पावरलूम बुनकरों का शोषण एवं उत्पीड़न बढेगा एवं प्रदेश का पावरलूम लघु उद्योग तबाह व बर्बाद हो जायेगा और बुनकरो का एक मात्र रोटी का साधन पावरलूम लघु उद्योग बन्द हो जायेगा। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश व्यापी पावरलूम बन्दी/हड़ताल के अपील आगामी 21, दिसम्बर को नये शासनादेश के विरोध में जनपद के समस्त पावरलूम बुनकर एक दिन का संाकेतिक हड़ताल कर अपने-अपने पावरलूम को बन्द रखेगे और जनपद मुख्यालय के समक्ष 11 बजे में एकत्रित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगो के सम्बन्ध मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगे।