संतकबीरनगर। जनपद के शासन से नामित नोडल अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार द्वारा जनपद में दो दिवसीय भ्रमण के प्रथम दिन पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर पुलिस कार्यप्रणाली एवं अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की गई। दोपहर बाद आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार जनपद के दुधारा थाने का निरीक्षण किया। आगमन पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गार्द की सलामी ली। उन्होने समीक्षा के क्रम मे सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय के जनशिकायत प्रकोष्ठ, आई0जी0आरएस0, महिला प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, रिकार्ड रुम आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी /कर्मचारीगण से उनके कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी। उन्होने निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी उसके संबंध मे आवश्यक आदेश व निर्देश दिया। तदोपरान्त जनपद मे अपराध नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने को लेकर पुलिस कार्यालय पर राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम तथा दर्ज मामलों के वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों मे बैंको की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंधन तथा महिला सशक्तिकरण, आत्मसुरक्षा, एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरुकता के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया, पुलिस की छवि, डायल-112, आईजीआरएस, जनशिकायत आदि से प्राप्त शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध मे फीडबैक भी लिया। तदोपरानत उन्होने पुलिस कार्यालय पर शिकायत लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। तदोपरान्त उन्होने रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण/ निरीक्षण किया। जिसमे सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी, उन्होने फील्ड यूनिट कार्यालय, भोजनालय, आरक्षी बैरक, पुलिस लाइन परिसर, परिवहन शाखा के विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया, उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट महिला आरक्षियों से उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली व उनके बेहतर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने पुलिस लाइन मे निर्माणाधीन भवनों की स्थिति का जायजा लिया व भवनों मे गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...