संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 10 मामलें आयें, सभी मामलो में सुलह समझौता करवाया गया। श्रीमती खुशबुन्निशा पत्नी हमीदुल्ला व द्वितीय पक्ष हमीदुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान, श्रीमती प्रियंका शर्मा पत्नी मनोज शर्मा व द्वितीय पक्ष मनोज शर्मा पुत्र रामदास शर्मा, श्रीमती कवलपती पत्नी सत्यप्रकाश व द्वितीय पक्ष सत्यप्रकाश पुत्र गनपत, श्रीमती रोजी अंसारी पत्नी अब्दुल वहाब निवासी व द्वितीय पक्ष अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुलहक अंसारी, श्रीमती संगीता पत्नी मदनलाल व द्वितीय पक्ष मदनलाल पुत्र नसीब, श्रीमती कोरैशा खातून पत्नी मो0 रशीद व द्वितीय पक्ष मो0 रशीद पुत्र श्री अब्दुल वहीद, श्रीमती अंजू पत्नी पंकज कुमार व द्वितीय पक्ष पंकज कुमार पुत्र कपिलदेव, श्रीमती मिसीला पत्नी उदयराज व द्वितीय पक्ष उदयराज पुत्र दयाराम, श्रीमती सायरून्निशा पत्नी मो0असलम व द्वितीय पक्ष मो0असल...