संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन जिला कार्यालय पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सपाइयों ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए मुलायम सिंह यादव के दीर्घजीवी होने की कामना की। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ एवं संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया। जिलाध्यक्ष ने केक काटर कार्यक्रम की शुरूआत की। गोष्ठी के अंत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल के मरीजों में कम्बल एवं फल वितरित किया। जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया एवं जय प्रकाश नारायण के समाजवाद के सपनों का धरातल पर उतारने का काम किया। आज हम सभी उन्हीं के संरक्षण में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अथक परिश्रम करके समाजवादी आंदोलन को खड़ा किया है और यह आंदोलन आज पूरे देश में अपना प्रभाव रखता है। वरिष्ठ नेता जयराम पाण्डेय ने मुलायम सिंह यादव के दीर्घजीवी होने की कामना करते हुए कि उन्होने समाजवादी पार्टी को जब-जब अवसर मिला है तब-तब गरीबों, दलितों, पिछड़ो और अल्पसंख्यक समाज को निचले पायदान से ऊपर उठाने का काम किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव ने मुलायम सिंह यादव द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही। बैठक में पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव, निसार अहमद, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चैहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, शेषनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, एखलाक अहमद, जिला पंचायत सदस्य मो0 अहमद, शैलेन्द्र यादव, कोमल यादव, श्याम विश्वकर्मा, असद खान, अजीम खान, रमेशचंद्र यादव, इं0 आनन्द चैधरी, जयराम यादव, रामा यादव, कोमल यादव, हनुमान कन्नौजिया, अजीम खान, युसूफ खान, सोनू यादव, राहुल यादव, अरविंद वर्मा, रामसुरेश चैरसिया, रणविजय सिंह, अर्जुन यादव, मालती यादव, श्रीमती शकुन्तला यादव, राम भरोसे वारसी सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...