संतकबीरनगर। जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजयी खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने कहा कि शासन सरकारी स्कूलो के प्रति बेहतर से बेहतर सुविधा दिये जाने के लिए संकल्पित है। विभिन्न विभाग का भी सहयोग रहता है। उन्होने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिता में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहे। मंगलवार को ब्लॉक के महुआरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला प्रतिनिधि रामपुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं खेल का बहुत ही घनिष्ठ संबंध है शिक्षा से मानसिक विकास तो खेल से शारिरिक विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमे आपसी भाईचारा और एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का आभास कराता हैं। उन्होंने कहा कि आप खेल के क्षेत्र में अपने आपको बहुत आगे ले जाकर अपने कैरियर को आसानी से संवार सकते हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मो शफीक ग्राम प्रधान महुआरी, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद आजम, मन्त्री शोएब अख्तर, कोषाध्यक्ष राम निवास, जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र, राम निहोर, मनोज कुमार, धर्मराज, संजय कुमार द्विवेदी, अब्दुल कलाम, फूलचन्द्र, बैरागी, राजमुनि, पशुपति नारायण, मो. यूनुस, पवन कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार गौतम, विजय कुमार सोनी, शाह आलम, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। पहले दिन ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी में 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, बालक और बालिका वर्ग का खेल सम्पन्न हुआ। कबड्डी में बालक वर्ग उच्च प्रा0 वर्ग में महुआरी को विजेता घोषित किया गया। दौड़ में बालक वर्ग में प्रा.वि महुआरी 50 मीटर, उ.प्रा.वि. में बालक वर्ग यूपीएस सेमरियावां और बालिका वर्ग में प्रा.वि. दुधारा, उ.प्रा.वि में यूपीएस महुआरी को विजेता घोषित किया गया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...