मेंहदावल विधान सभा में चैमुखी विकास के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ा जायेगा-एमएलए राकेश सिंह बघेल
संतकबीरनगर। जनपद के मेंहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेल के लगातार प्रयास से मेंहदावल विधानसभा में चैमुखी विकास हो रहा है। उनके प्रयास से पिछले दिनो जहाॅ सड़को का जाल बिछने के लिए शासन ने अनुमति प्रदान किया वही नगर पंचायत मेंहदावल के सीमा विस्तार के लिए संस्तुति प्रदान किया। विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि जिलाधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शीघ्र ही नगर पंचायत मेंहदावल का विस्तार होगा और कई गांव नगर पंचायत में शामिल होगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रो में अन्य मूलभूत सुविधाए बढ़ेगी। उन्होने कहा कि मेंहदावल की जनता के लिए वह सदैव समर्पित है। हर विकास कार्यो के लिए हमेशा प्रयास करते रहेगे और उसे अंजाम तक भी पहुचायेगे। जनपद के मेंहदावल नगर पंचायत के विस्तारीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। विधायक राकेश सिंह बघेल की पहल रंग ले आई है। हालांकि उनका प्रयास नगर पालिका बनवाने का था लेकिन विस्तारीकरण से भी यहां के विकास को गति मिल जाएगी। शासन से विस्तारिकरण की स्वीकृति मिलने के बाद डीएम रवीश गुप्ता ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उन्होने नोटिफिकेशन पर आपत्ति मांगी है। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद फाइनल पत्रावली शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि नए वर्ष में नगर पंचायत का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। मेंहदावल को वर्षो से नगर पालिका बनाने की मांग हो रही थी। यह मांग पूरी नही हुई, लेकिन शासन ने इसके विस्तार को स्वीकृति दे दी है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर मेंहदावल के विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब दो दर्जन गांवो को मिलाकर नगर पंचायत का विस्तार किया जाएगा। इससे इसका क्षेत्र तो बढ़ेगा ही साथ ही गांवो का शहर के रूप में विकास भी हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नोटिफिकेशन पर आपत्तियों के आने और उसके निस्तारण के बाद फाइनल सूची प्रकाशित होगी। सीमा विस्तार में बीमापार, सीयर, एकलमाफी, मनोरथपुर, बनकटा, सोनौरा, एकला शुकल, पुरवा, पड़ई, भरवलिया पाण्डेय, नौदरी, जमुवट, डावर, तुलसीपुर, घोरकटा, आराजी नौदरी, धौरापार अव्वल, अमिलहवा, गगनई राव, सोनवरसा, भरवलिया बाबू, गगनई बाबू, बैरिहवां, बेलबनवा, शिवरही, सिकटौर बाबू, सुकरौलिया, चिड़िरिहवा, कटेला, चैफेड़ा, बहबोलिया, बढुई, राजाबारी, सुअरहवा, बाराखाल, टड़वरिया, कांटी, मिश्रवलिया पंडित, बैदवलिया, मंझरिया तिवारी, बसडीला, ककटही, रेशमपुर, अछिया, टेडुवा शामिल किया गया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...