सूर्या एकेडमी में मनाया गया लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती
संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी, लौह पुरूष, भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर ''रन फार यूनिटी'' प्रभातफेरी निकाली गई और बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। तद्पश्चात प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रन फार यूनिटी प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाते है। जो समाज में एकता, प्रेम, शान्ति और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है, इससे लोगों के अंदर एक नई ताजगी एवं ताकत आती है जो उन्हे प्रोत्साहित करती है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने एक एकता का संदेश दिया था। देश के विकास में एकता का महत्वपूर्ण स्थान है क्योकि कोई अकेला व्यक्ति कर सके यह सम्भव नही है। रन फार यूनिटी प्रभातफेरी के माध्यम से विद्यार्थियों और लोगो को उनके द्वारा दिये गये संदेश के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अशोक चैबे, नितेश द्विवेदी, पवन मिश्रा, अविनाश श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, राजकुमार, अनिल मिश्रा, संजित राव, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, महिमा पाण्डेय, खुर्शीद फातिमा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
पटेल जयंती पर डीएम ने मरीजो में किया फल वितरित
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिनस्थ अधिकारियो एवं कलेक्ट्रेट कर्मियो को देश की एकता व अखण्डता पर शपथ दिलाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह, अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट राज नारायण त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार, ओएसडी ओम प्रकाश, नाजिर सदर बद्री श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट कर्मी उपस्थित रहे। तदोपरान्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता संयुक्त जिला अस्पताल में पहुॅचकर सभी भर्ती मरीजो को फल वितरित करते हुए उनका कुशल क्षेम जाना तथा चिकित्सक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, सीएमएस डा0 पंकज टण्डन, डा0 वाई0पी0 सिंह, डा0 आलोक सिन्हा, डा0 एस0 रहमान, डा0 संतोष त्रिपाठी, डा0 आर0पी0 राय सहित अन्य चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियो के साथ संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो में फल वितरित किया। उन्होने इमरजेन्सी वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसूता वार्ड, एनआरसी, आईसीयू के वार्ड में भर्ती मरीजो को फल देकर उनका कुशल क्षेम जाना। मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी रवीन्द्र सिंह, डीसी मनरेगा राकेश सिंह के साथ वृद्वाश्रम पहुॅचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर वृद्वजना को भोजन कराया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पटेल जयंती पर भाजपाईयो ने लगाई दौड़, लिया संकल्प
देश के प्रधानममंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम के तहत शहर में दौड़ लगाकर देश की एकता व अखण्डता कायम रखने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर एक छोटी सी सभा के माध्यम से भाजपा नेताओ ने अपने-अपने विचार को रखते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के उपदेशो पर चलने का संकल्प लिया। खलीलाबाद बैंक चैराहा पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद प्रवीण निषाद, खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे सहित भाजपाईयो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। तदोपरान्त खिलाड़ियो के साथ भाजपाईयो ने आजाद चैक पर दौड़ लगा दी। इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओ में उत्साह बना रहा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सेतवान राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामललित चैधरी, खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश मिश्र, महामंत्री जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, दयाराम, मन्टू राय, हैप्पी राय, भाजपा नेत्री श्रीमती सुनीता अग्रहरि, अब्दुल्लाह खा, दुर्गा पाण्डेय, भगवान दास वर्मा, नीरज त्रिपाठी, पीयूष सिंह, किरन प्रजापति, सतविन्दर पाल जज्जी सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
इन्दिरा गांधी ने देश के लिए बहाया लहू-प्रवीण
संतकबीरनगर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस एवं लौह पुरूष स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। दोनो नेताओ के चित्र पर पुष्पाजलि सभा के बाद एवं विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द पाण्डेय ने कहा कि अपने खून के एक-एक बूॅद से राष्ट्र को सीचने वाली आयरन लेड़ी भारत रत्न स्व0 इन्दिरा गाॅधी को शत् शत् नमन करता हूॅ। पूरे देश को एक माले में पिरोकर चलने वाली स्व0 इन्दिरा गांधी ने राष्ट्र सुरक्षा के मामले में कभी समझौता नही किया बल्कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के दो टुकड़े करके उसका भूगोल ही बदल दिया था और जनता के बीच जाकर इस मुद्दे पर कभी राजनिति नही की वह आज के प्रधानमंत्री विकास, किसान, रोजगार से कोसो दूर भारत-पाकिस्तान, हिन्दू-मुस्लिम की खुला व्यापार करके आपस में द्वेष फैलाने का काम कर रहे है। लौह पुरूष कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी में पं0 जवाहर लाल नेहरू के साथ मिलकर भारत को एक सूत्र में पटेल की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित लोग जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जिया अंसारी, महिला जिलाध्यक्ष शान्ती देवी, मिडिया प्रभारी सुनील पाण्डेय, विजय कुमार शुक्ला, संजय चैरसिया, शेषनाथ मौर्य, दुर्गेश पाठक, चमन सिंह, राजीव गौड़, आकाश जायसवाल, अरूण तिवारी, मु0 नजीर, आयुश कसौधन, विजय गुप्ता, गुड्डू बाबा सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रन फाॅर यूनिटी एसपी सहित मातहात ने लगायी दौड़ लिया संकल्प
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर ने रन फार यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना बृहस्पतिवार को राष्ट्र को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह व अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में विभिन्न स्कूलों के छात्र व पुलिस के जवानों ने प्रतिभाग किया पुलिस अधीक्षक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। राष्ट्र की एकता के संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रति बराबर का व्यवहार करने, दहेज प्रथा की समाप्ति, अश्लील साहित्य के प्रकाशन पर रोकथाम, धर्म जाति रंग भेदभाव को मिटाने, तथा सांप्रदायिक भेदभाव के उन्मूलन के संबंध में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को बताया। इसी तरह जनपद के समस्त थानों/चैकियों पर भी एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
सरकारी दफ्तरो सहित स्कूली बच्चो ने मनाया पटेल जयंती
संतकबीरनगर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयो एवं अद्र्वसरकारी कार्यालयो, स्कूलो में उनकी जयंती हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी परम्परागत ढंग से मनाया गया। शासन के निर्देशानुसार जहाॅ सरकारी दफ्तरो में विभागाध्यक्षो ने अधिनस्थ अधिकारियो एवं कर्मचारियो को देश की एकता व अखण्डता पर शपथ दिलाई वही जनपद के माध्यमिक विद्यालयो के बच्चो ने संकल्प लेने के साथ-साथ दौड़ लगाया। इसी क्रम में ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने अधिनस्थ कर्मियो को शपथ दिलाया तथा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसी क्रम में सेमरियावा प्रतिनिधि के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के अनुदेशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद प्रमोद कुमार तिवारी के निर्देशन में विकास खंड खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल भरपुरवा पर सरदार पटेल जयंती धूमधाम से मनाई गई बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अख्तर आलम ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 ई0 को नाडियाड में हुआ था तथा देहांत 15 दिसंबर 1950 को हुआ यह सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे वे स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री भी बने वह एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे गृह मंत्री के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता देशी रियासतों को भारत में मिलाना था जो उन्होंने 565 रियासतों को मिलाकर बखूबी अंजाम दिया सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर ने बच्चों को बताया कि नेहरू ने सरदार पटेल को राष्ट्र निर्माता कह कर संबोधित किया था। इस जन्म दिवस के अवसर पर स्कूल में बच्चों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें कक्षा 6,7,8 के प्रथम आने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से मेडल दिया गया बच्चों को एकता शपथ भी दिलवाया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष खरभान एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बृहस्पतिवार को सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय पर देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर बीडीओ ने कर्मचारियों को देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई और महापुरुष सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सेमरियावां आर. के. चतुर्वेदी ने चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। आजादी के बाद टुकड़ों में बिखरी 562 रियासतों को एकजुट करके उन्होंने ही एक भारत का निर्माण किया था। इस मौके पर एडीओ(आईएसबी) संतराम चैधरी, एपीओ सूर्य प्रकाश चैधरी, गौरीशंकर, जलील अहमद, शकील अहमद, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।