संतकबीरनगर। शहर के प्रसिद्ध प्राचीन मां समय माता मंदिर में आज दिन शनिवार को काशी से आए विद्वान आचार्य गण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के उद्घोष के साथ मां समय जी महारानी का महा आरती का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें पूरे जिले से भक्तजन हजारों की संख्या में पहुंचकर महाआरती का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हो उठे। हर किसी ने मां की महिमा का जय घोष कर मंदिर प्रांगण सहित आसपास के परिसर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर के प्रधान पुरोहित डॉ राम सुभग ओझा की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डॉ विजय कृष्ण ओझा मुख्य ट्रस्टी अमरनाथ रुंगटा द्वारा पूजन करा कर माता रानी को छप्पन प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों, फल तथा मिष्ठान का भोग लगाया गया। महा आरती में संासद प्रवीण निषाद, उद्यान मंत्री धनघटा विधायक श्रीराम चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेया गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, सीओ सदर आनन्द कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीप्रकाश यादव, सपरिवार कार्यक्रम में शामिल रहे साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग ,प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार तथा जिम्मेदार अधिकारी गण उपस्थित रहे। महाआरती का विहंगम दृश्य देख सभी भक्तजन भक्ति भाव के रंग में सराबोर दिखे। कार्यक्रम की सजीव प्रसारण हेतु लगाए गए एलईडी डिस्प्ले किया गया इत्र व पुष्प वर्षा कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा व्यापक व्यवस्था किया गया था तथा पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करने के लिए जगह-जगह सात एल ई डी डिस्प्ले लगाया गया था तथा पूरे परिसर में इत्र तथा फूलों की वर्षा की उत्तम व्यवस्था की गई थी। एनसीसी स्काउट गाइड पुलिस प्रशासन तथा ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स उमड़े जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए संभाला मोर्चा महा आरती में अपार जनसमूह को नियंत्रित करने के लिए मां समय महारानी सेवा ट्रस्ट के सभी जिम्मेदार व्यवस्थापको द्वारा पूरी जिम्मेदारी से व्यवस्था को संभाला गया।
विशाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मां समय जी महारानी महाआरती आयोजन समिति तथा ट्रस्ट के जिम्मेदार पदाधिकारियों की कल शाम ही मीटिंग कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।जिसे पूर्ण निष्ठा के साथ वॉलिंटियर्स अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इस कार्यक्रम में एचआर इंटर कॉलेज के एनसीसी तथा स्काउट गाइड के छात्रों तथा छात्राओं को जगह जगह लगाया गया था, जिन्होंने व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। भक्तो की भीड़ इतनी अधिक थी कि उसे नियंत्रित करना काफी जटिल था। पूरे कार्यक्रम के दौरान, रजनीश उर्फ प्रिंस वर्मा ,नवीन गुप्ता, राकेश सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि एडवोकेट, सुधीर जैन, शिव कुमार यादव, संतोष गुप्ता, विकास गुप्ता, विवेक छापड़िया, दीपक विश्वकर्मा, दिनेश कसौधन, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, संतराम वर्मा, सुधाशु सिंह, सूर्यभान सिंह, सोनू राय, धर्मेंद्र मोदनवाल ,प्रदीप मोदनवाल ,शोभित श्रीवास्तव, सचिवेश श्रीवास्तव ,गोलू वर्मा, जैकी वर्मा ,रवि वर्मा संगम सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।