नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने की समीक्षा बैठक, कार्यशैली सुधारने का दिया निर्देश, समय से करे मामलो का निस्तारण
संतकबीरनगर। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय बृहस्पतिवार को जनपद में प्रथम आगमन के उपरान्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डा0 बब्बन उपाध्याय से भेंट के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकड़ो में भिन्नता नही होनी चाहिए। अधिकारी कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होने सर्वप्रथम काूनन व्यवस्था की समीक्षा किया डायल 100 व वुमेन पावर 1090 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया। एकीकृत परिवाद प्रणाली पर उन्होने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह को निर्देश दिया कि यातायात नियमो का पालन कराया जाय लेकिन इसमें नागरिको को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उन्होने आरटीओ विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़को पर यातायात चिन्ह सहित अन्य उपाय जनहित में किया जाय। उन्होने मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा किया। बाल सुरक्षा के तहत अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया। नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने सार्वजनिक शौचालयो में प्रयोग की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि अवैध शराब पर रोकथाम लगाये जाने के लिए निरन्तर छापेमारी अभियान जारी रखा जाय। ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह को कूड़ा निस्तारण के लिए निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी से जनपद के गौ आश्रय के विषय में जानकारी ली। नोडल अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि जनपद में 37 प्रतिशत आयुष्मान के तहत गोल्डन कार्ड बना है। उन्होने तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा, कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रणविजय सिंह, डीएसटीओ एन0के0 सिंह, पीडी डीआरडीए प्रमोद कुमार यादव, डीडीओ रविन्द्र सिंह, वीडीओ खलीलाबाद राकेश कुमार, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, बीएसए एस0के0 सिंह, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय, श्रीमती मीरा राय, श्रीमती विजयश्री सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के बाद जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय जनपद के धनघटा तहसील अन्तर्गत नाथनगर ब्लाक के जयराम पट्टी में चैपाल लगाकर जनसमस्याओ को सुना। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथनगर का निरीक्षण किया।