संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सरयू नदी रामबाग घाट से पहले यात्री भरी नाव अनियन्त्रित होकर पलट जाने से नदी में गिरे 18 यात्रियो में 4 यात्री लापता हो गये जबकि शेष को किसी तरह तैराकियो ने बाहर निकाला जिसमें 7 महिलाओ की हालत को नाजुक देखते हुए 108 एम्बुलेन्स से चिकित्सको की टीम ने सीएचसी मलौली व संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचकर लापता यात्रियो को तलाशने के लिए पूरा प्रयास करते रहे। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए 4 महिलाओ की जानकारी नही हो सकी थी। जानकारी के अनुसार चपरापूर्वी धनघटा से नदी उस पार रामपुर बाग में फसल काटने के लिए एक नाव पर 18 महिलाये सवार होकर नाव खेवक के साथ जा रही थी। घाट के कुछ दूर पहले ही नाव में पानी भरने से नाव में सवार महिलाये घबरा गयी और कूदने के प्रयास से नाव अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिससे 18 यात्री गिर गये नाव खेवक तैर कर बाहर आया और महिलाओ को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया।
18 यात्रियो में 14 महिलाओ को बाहर निकाला गया जिनमें 7 की हालत खराब हो गई जबकि 4 महिलाये लापता हो गई। 108 एम्बुलेन्स से पुष्पा देवी, रेशमा, सुन्दरा देवी, रीता देवी, कुसुमा देवी, लक्ष्मी देवी व देवता देवी चपरापूर्वी निवासिनी को सीएचसी मलौली व संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में रोमा देवी, कविता, रेखा व एक महिला लापता है। देर शाम तक एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के रेस्क्यू आपरेशन में सफलता नही मिल सकी है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता लगातार घटना की मानीटरिंग कर रहे है। अस्पताल में भी पहुचकर मरीजो के कुशल क्षेम को जाना घटना स्थल पर सूचना के बाद ही उपजिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार, ट्रेनी एसडीएम श्याम बाबू, सीओ धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्रा मय फोर्स के साथ डटे हुए है।
सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने डियूटी के प्रति तन्मयता के साथ लगे है। घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अलगू चैहान, गौहर अली, प्रदीप सिंह, के0डी0 यादव, श्रीराम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, रमेश चन्द्र यादव, राजमन यादव सहित सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुचकर पीड़ितो के परिजनो से भेंट किये तथा हर सम्भव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा0 आलोक सिन्हा अपने चिकित्सक टीम के साथ लगे रहे।