सूर्या एकेडमी में मनाया गया लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी, लौह पुरूष, भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर ''रन फार यूनिटी'' प्रभातफेरी निकाली गई और बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। तद्पश्चात प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रन फार यूनिटी प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाते है। जो समाज में एकता, प्रेम, शान्ति और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है, इससे लोगों के अंदर एक नई ताजगी एवं ताकत आती है जो उन्हे प्रोत्साहित करती है। इसी क्रम में प्रधानाचार्य रविनेश श्री...