संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता शुक्रवार को जनपद के समस्त राष्ट्रीयकृत बैको को एलडीएम के माध्यम से निर्देश दिया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे व्यापारियो के हित में योजनाओ के लम्बित प्रकरण का जल्द से जल्द निस्तारण करें। जिला उद्योग विभाग द्वारा भेजे गए आवेदनो की समीक्षा करने के उपरान्त बैको द्वारा धीमी गति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने किन कारणो से आवेदन रोके गये है और किन कारणो से निरस्त किये गये है इसका विवरण उन्हे लिखित के रूप में उपलब्ध कराये। श्री गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापारी सुरक्षा बन्धु की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पादन, वित्त पोषण योजना एवं विभिन्न उद्योग योजनाओ की समीक्षा बिन्दुवार गहनता से किया। उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा द्वारा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में विभाग द्वारा 82 आवेदन विभिन्न बैको को भेजे गए थे जिनमें 11 सेक्शन किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 53 फाईल भेजे गए थे जिसमें 4 का निस्तारण किया गया तथा एक जनपद एक उत्पादन वित्त पोषण योजना में 19 आवेदन विभिन्न बैंको को भेजे गए थे जिनमें 4 का ही निस्तारण किया गया। यह बहुत ही खराब स्थिति है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियो को निर्देश दिया कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओ से सम्बन्धित कार्यो में रूची लेकर कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले दिनो जनपद में व्यापारियो के साथ हुए कुछ घटनाओ को लेकर व्यापारी सुरक्षा बन्धुओ की बैठक करते हुए व्यापारियो से आपेक्षा किया कि वे अपने प्रतिष्ठान पर सीसी टीवी कैमरा लगवाये तथा सतर्कता बरतें पुलिस व्यापारियो के सहयोग में सदैव तत्पर है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता उद्योग बन्धु की बैठक में लीड बैंक मैनेजर गिरीश चन्द्रा के माध्यम से बैंक अधिकारियो को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदन जल्द से जल्द निपटाये जिससे रोजगार को बढ़ावा मिल सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के अलावा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, ओवरसीज बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ोदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, ओरियन्टल बैंक आॅफ कामर्स, पूर्वाचल बैंक सहित 16 बैको ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा व्यापारी संगठन से अमित जैन, समाजसेवी सुबाष चन्द्र शुक्ला, व्यापारी नेता सर्वदानन्द पाण्डेय, महेश अग्रवाल, राम जी गुप्ता, ई0ओ0 श्रीमती बीना सिंह, विनीत चढ्ढा, हरिलाल, विकास मोदनवाल सहित व्यापारी एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।