संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन फैमिली प्लानिंग के तहत दो पुरूषो ने नसबन्दी कराया है। यह पहल बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी व आशा ललिता देवी के प्रयास से किया गया। उन्होने बताया कि लाभार्थी को 4 हजार रूपये व आशा को 4 सौ रूपये प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि परिवार नियोजन अभियान के तहत जनपद में 250 महिलाये एवं 6 पुरूषो की नसबन्दी हो चुकी है। यह दो पुरूषो की नसबन्दी शुक्रवार को स्पर्श हास्पिटल पर कराया गया। लाभार्थी मझगावा निवासी 40 वर्षीय अशोक व 30 वर्षीय रामू लहुरादेवा निवासी है।