- पुलिस अभिरक्षा से फरार पाक्सो एक्ट का अभियुक्त सद्दाम हुसेन को रामपुर बाराकोनी चैराहा से किया अरेस्ट
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षण थाना धनघटा रणधीर कुमार मिश्र व प्रभारी स्वाट टीम करूणाकर पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त सद्दाम पुत्र हैदर निवासी सोनाड़ी थाना धनघटा को मंगलवार को रामपुर बाराकोनी चैराहे से गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि अभियुक्त सद्दाम के विरूद्व पूर्व में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 444/19 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसमें विवेचक उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी द्वारा अभियुक्त सद्दाम को गिरफ्तार कर अपृहता की बरामदगी करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के उपरानत अभियुक्त सद्दाम को न्यायालय से जिला कारागार बस्ती दाखिल करने हेतु आरक्षी विमलेश कुमार गुप्ता व होमर्गाउ संजय दूबे लेकर प्रस्थान हुए थे कि बस्ती रोड पर पेशान करने के बहाने गाड़ी रूकवाकर अभियुक्त सद्दाम आरक्षी विमलेश को धक्का देकर हिरासत से भाग गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में मु0अ0सं0 691/19 धारा 223/224 भादवि विय, सद्दाम व आरक्षी विमलेश गुप्ता व होमगार्ड के प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरतने पर आरक्षी विमलेश गुप्ता को निलम्बित करते हुए फरार अभियुक्त सद्दाम की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित करते हुए प्रभारी स्वाट टीम व थाना धनघटा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा इसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी धनघटा द्वारा किया जा रहा था। अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर निरन्तर दबिश दी जा रही थी कि मंगलवार को स्वाट टीम व थाना धनघटा पुलिस द्वारा रामपुर बाराकोनी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अपने को पुलिस से बचाने के लिए सर का बाल बनवाकर छुपने का प्रयास कर रहा था तथा पैसे की व्यवस्था कर गैर प्रान्त में भागने की फिराक में था। टीम में प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर मिश्रा, प्रभारी स्वाट करूणाकर पाण्डेय, उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी, का0 अभय उपाध्याय (स्वाट टीम), का0 विनोद यादव, पुष्पेन्द्र गौतम, प्रवीण तिवारी शामिल रहे।