संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में 'वाद-विवाद प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। 'यातायात नियमों के लिए अत्यधिक जुर्माना सही है या गलत' विषय पर चारो हाऊस रेड, ग्रीन, येलो एवं ब्लू हाऊस के सीनियर ग्रुप कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक तथा 'एकल परिवार सही है या गलत' विषय पर जुनियर ग्रुप कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने तर्को के माध्यम से अपना-अपना विचार रखा। इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप के चारो हाऊस के ब्लू हाऊस को प्रथम स्थान, यैलो हाऊस को द्वितीय स्थान एवं रेड हाऊस को तृतीय स्थान तथा ग्रीन हाऊस को चतुर्थ स्थान मिला तथा जूनियर ग्रुप के चारो हाऊस के रेड हाऊस को प्रथम स्थान तथा यैलो हाऊस को द्वितीय स्थान व ग्रीन हाऊस को तृतीय स्थान और ब्लू हाऊस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव नें छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति में समय, विचार और प्रदर्शन की एक...